Advertisement

वास्तु के अनुसार बटुए में ये तीन चीज़ें कर सकती हैं आपको कंगाल

नई दिल्ली : बटुआ यानी पर्स एक ऐसा सुरक्षित स्थान माना जाता है जहां लोग अपने पैसे एक जगह समेट कर रख सकते हैं. इसमें ना तो पैसे मुड़ते हैं और इसे आसानी से कहीं भी लेकर जाया जा सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार बटुआ आपके पास धन होने या ना होने का बहुत […]

Advertisement
वास्तु के अनुसार बटुए में ये तीन चीज़ें कर सकती हैं आपको कंगाल
  • September 6, 2022 9:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : बटुआ यानी पर्स एक ऐसा सुरक्षित स्थान माना जाता है जहां लोग अपने पैसे एक जगह समेट कर रख सकते हैं. इसमें ना तो पैसे मुड़ते हैं और इसे आसानी से कहीं भी लेकर जाया जा सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार बटुआ आपके पास धन होने या ना होने का बहुत बड़ा कारण हो सकता है. आपके बटुए में आप क्या रखते हैं इससे आपके पास धन होना और ना होना भी निर्भर करता है.

वास्तु शास्त्र की मानें तो कुछ चीज़ें ऐसी होती हैं जिन्हें बटुए में रखने से आपके पास धन का आगमन होता है और आप पैसों का सही इस्तेमाल करते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र की ही मानें तो कुछ चीज़ें ऐसी भी हैं जिनसे आपको पर्स में रखने से बचना चाहिए क्योंकि ये आपको आर्थिक रुप से कंगाल बनाती हैं.

इन चीज़ों को हमेशा पर्स में रखें

– आपको हमेशा अपने पर्स में सोने या पीतल का एक वर्ग रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार इसे गंगाजल से धोकर बृहस्पतिवार को पर्स में रखने से स्थायी धन बना रहता है. इस वर्ग को हर महीने शुद्ध करते रहें.

2. बटुए में अपनी राशि की वस्तुएं जरूर रखें. मतलब जो भी चीजें आपकी राशि से संबंधित हैं, उसका एक छोटा प्रतीक अपने साथ रखें. जैसे आप अपनी राशि से संबंधित रंग की कोई वस्तु रख सकते हैं. ऐसा करने से आपको धन की प्राप्ति होती रहेगी.

3. कौड़ी या गौमती चक्र भी पर्स में रखने से लाभ मिलता है. पर्स में कौड़ी या गौमती चक्र को रखने से माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर प्रसन्न रहते हैं.

इन चीज़ों को कभी ना रखें

पर्स में बहुत ज्यादा कागज नहीं रखना चाहिए. इससे खर्चा अधिक होता है. इसके अलावा पर्स के गायब हो जाने का खतरा भी रहता है.

कभी भी पर्स में बिल या खर्चों की कॉपी लिस्ट नहीं रखनी चाहिए.

गुरु या देवी देवताओं के चित्र न रखें. ऐसा करना अशुभ माना जाता है. अपने परिवार के सदस्यों की तस्वीरें रख सकते हैं. चाहें तो ‘ॐ’ या स्वस्तिक रख सकते हैं.

Cyrus Mistry: सीट बेल्ट नहीं लगाने की वजह से हुई साइरस मिस्त्री की मौत? जानें एक्सिडेंट की बड़ी बातें

Advertisement