नई दिल्ली. आप अक्सर अपनी जेब में पर्स रखते होंगे. दुनिया के हर किसी व्यक्ति की चाहत होती है कि उसका पर्स हमेशा रुपयों से भरा रहे. दरअसल पर्स में पैसा तो आता है लेकिन खर्च भी जल्द हो जाता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके पर्स में पैसे की कमी ना आए तो कई बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. वास्तुशास्त्र की माने तो पर्स में पैसा सिर्फ तभी टिकता है जब आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा हो. इसलिए आज हम बता रहे ऐसी कुछ बातें जिन्हें पर्स रखते समय ध्यान देने धन की कमी होगी दूर.
वास्तुशास्त्र के अनुसार, अगर आप पर्स रखते हैं तो ध्यान रहे कि आपका पर्स फटा हुआ नहीं होना चाहिए. दरअसल फटे हुए पर्स को आर्थिक नुकसान करने वाला माना जाता है. ऐसे में अगर आपका पर्स जरा भी फटा हुआ है तो उसे तुरंत बदल दें. वहीं पर्स का संबंध सिर्फ धन से होता है इसलिए व्यर्थ के कागजातों को पर्स से दूर रखें. कई लोगों को पुराने रसीद, बिल पर्स में रखने की आदत होती है जिस वजह से पर्स में धन का ठहराव कम हो जाता है. वास्तुशास्त्र की माने तो पुराने कागजात और रद्दियों पर राहु का प्रभाव होता है इसलिए इन्हें पर्स में जमा करने से बचें.
वहीं पर्स में खाने पीने की चीजें जैसे चॉकलेट, टॉफी, पान मसाला नहीं रखने चाहिए. दरअसल ऐसा करने से धन का आभाव आपके जीवन में हमेशा बना रहता है. इसके अलावा पर्स में दवाईयां, कैप्सूल, टेबलेट रखना भी अशुभ माना जाता है. वास्तु के मुताबिक पर्स में रखी ये चीजें नकारात्मक उर्जा बढ़ाने का काम करते हैं. वहीं अपने पर्स में लोहे की वस्तु कभी न रखें. ज्योतिषशास्त्र की माने तो तांबे, चांदी की चीजें वॉलेट में रखना शुभ माना जाता है.
फैमिली गुरु: अगर घर में है ये अशुभ चीज तो आर्थिक तंगी का करना पड़ सकता है सामना
आपका अच्छा और बुरा वक्त तय करती है दीवार पर टंगी घड़ी, जानिए कैसे
CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की आधिकारिक डेटशीट जारी कर दी…
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 295 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की पदोन्नति को…
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादीशुदा जिंदगी को खत्म…
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…