Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • वास्तु शास्त्र के ये टिप्स बना देंगे आपको अमीर, बरसेगा अपार धन

वास्तु शास्त्र के ये टिप्स बना देंगे आपको अमीर, बरसेगा अपार धन

हर कोई अपने जीवन में अमीर बनना चाहता है लेकिन कई बार धन तो कमता है लेकिन पैसा हाथों में नहीं टिक पाता. इसका एक कारण वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की चीजों का रख रखाव भी माना जाता है. ऐसे में जानिए वास्तु शास्त्र से जुड़ी ये जरूरी बातें जिन्हें अपनाकर आप मालामाल हो जाएंगे.

Advertisement
Vastu Tips for Home: Vastu Shastra Home Tips remove life Problems helps to makes money
  • September 18, 2018 10:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. हर किसी की जीवन में चाहत होती है कि वह धनवान बने. हालांकि कई बार धन तो घर में आता है लेकिन हाथ में ज्यादा देर टिक नहीं पाता. ऐसे में यह बात लोगों को जीवन में खटकने लगती है और परेशानी का सबब बन जाती है. दरअसल माना जाता है कि वास्तु के अनुसार, अगर घर में चीजें रखी होती हैं तो उस घर में अपार धन का आगमन होता है. वहीं सही रख रखाव से घर में सकारात्मक उर्जा आती है जिससे परिवार में चारों ओर से खुशियां बरसनी शुरू हो जाएंगी. जानिए घर के वास्तु शास्त्र के असरदार तरीके.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में अगर धन की कमी है तो घर की रसोईघर में झाड़ू, वॉशिंग मशीन, डस्टबिन और मिक्सर गाइंडर रखना बंद कर दें. दरअसल रसोईघर अग्नी को दर्शाता है जिससे किचन में अगर ये चीजें होते हैं तो धन बाहर चला जाता है. साथ ही करियर के मौके काफी कम हो जाते हैं. दूसरी ओर घर के दरवाजे बनाते समय ध्यान रखें कि उन दरवाजों का नंबर 2,4,6,8 हो. वहीं अगर आपके घर का मेन दरवाजा डबल, ट्रिपल और सिंगल फोल्डर में होगा तो आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

वहीं अगर घर का कोई दरवाजा टूटा है तो मरम्मत तुरंत कराएं. बोरिंग सही दिशा में नहीं है तो घर में पंचमुखी हनुमान की एक फोटो दक्षिण-पश्चिम कोने में जरूर लगाएं. वहीं अगर आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं तो दक्षिण-पश्चिम कोने में कोई भारी वजनी मेटल की चीज जरूर रखें. ऐसा करने से घर के भीतर धन आता है. वहीं खास ख्याल रखें कि घर के उत्तरी हिस्से का रंग नीला हो. उत्तरी हिस्से में भूलकर भी लाल रंग न लगाएं.

फैमिली गुरु: बेहद सस्ते में किचन का सामान आपको बनाएगा खूबसूरत, पढ़िए जय मदान ब्यूटी टिप्स

फैमिली गुरु: महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के ये 5 अचूक उपाय

 

Tags

Advertisement