अक्सर लोग कुंडली में ग्रहों की बनती बिगड़ती स्थिति से परेशान रहते हैं. कई बार इनके सही उपाय न मिलने से ज्यादा परेशानी आ जाती है. लेकिन वास्तु शास्त्र आपकी इस परेशानी को हल कर सकता है. शास्त्र के अनुसार आपके घर के शयनकक्ष का वास्तुदोष मनुष्य को मानसिक स्तर पर काफी हद तक प्रभावित करता है.
नई दिल्लीः कई बार कड़ी मेहनत से काम करने के बाद भी हम मनचाही सफलता हासिल नहीं कर पाते हैं. ऐसे में हमारा मन बेहद परेशान रहने लगता है. हम सभी अपनी किस्मत के तारे बदलना चाहते हैं लेकिन कोई रास्ता हमें नजर नहीं आता है. लेकिन वास्तु शास्त्र आपकी इस परेशानी को हल कर सकता है. दरअसल कमरे में अपने बेड पर लेटकर आराम से भी आप अपने किस्मत के दरवाजों को खोल सकते हैं. बेशक आपको यकीन न हो लेकिन यह संभव है. ज्योतिष के अनुसार कुछ उपाय होते हैं जो बेड पर सोते हुए भी आपकी किस्मत को बदल सकते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपके घर के शयनकक्ष का वास्तुदोष मनुष्य को मानसिक स्तर पर काफी हद तक प्रभावित करता है. ऐसे में सोते समय व्यक्ति को कई नियमों को ध्यान में रखना चाहिए. अगर आप इन नियमों का पालन करते हैं तो इससे घर के भीतर सकारात्मक उर्जा का प्रभाव बढ़ता है. इसके साथ ही अच्छी नींद के अलावा धनलाभ में भी बढ़ोतरी होती है. जानिए कौन से हैं सोते समय वास्तु के नियम
1. अगर आपकी कुंडली में मंगल ग्रह का प्रकोप है या फिर आपका मंगल भारी है तो ऐसे में सोने से ठीक पहले बेड के नीचे कांसे के बर्तन में जल भरकर रख दें. इसके साथ ही चांदी मिश्रित आभूषण अपने तकिए के नीचे रख दें.
2. अगर चंद्रमा आपकी कुंडली में भारी है और आप हर समय परेशानियों से घिरे रहते हैं. तो ऐसे में बेड के नीचे जल से भरा चांदी का बर्तन में रख दें. इसके अलावा आप चांदी के आभूषण धारण कर सकते हैं. माना जाता है कि ऐसा करने से चंद्र दोष दूर होता है.
3. यदि कुंडली में सूर्य का अशुभ प्रभाव है और सूर्य भारी है. ऐसे में सुर्य का कुप्रभाव आपके जीवन पर पड़ रहा है तो तांबे के बर्तन में जल भरकर बेड के नीचे रखें. इसके साथ ही तकिए के नीचे लाल चंदन जरुर रखें. माना जाता है कि ऐसा करने से जीवन में सूर्य के कुप्रभावों को कम करके अच्छे प्रभावों में बदल देगा.
4. वहीं अगर बुध का प्रभाव आपकी कुंडली में गलत पड़ रहा है या आपका बुध भारी है तो सोते समय तकिए के नीचे सोने के गहने रख दें. माना जाता है कि अगर ऐसा करते हैं तो बुध का प्रभाव आपके जीवन में खुशहाली लेकर आएगा.
5. अगर गुरु आपकी कुंडली में भारी है या इसका प्रभाव हानिकारक साबित हो रहा है तो तुरंत बेड के नीचे पीतल के बर्तन में जल भरकर रख दें. साथ ही हल्दी की गांठ को एक साफ कपड़े में बांध कर अपने तकिए के नीचे रख दें. इससे गुरु का प्रभाव जीवन में सकारात्मक होता चला जाएगा.
6. वहीं अगर आपकी कुंडली में शुक्र भारी पड़ रहा है. ऐसे में एक चांदी की मछली बनवाकर अपने तकिए के नीचे रख दिजिए. इसके साथ ही बेड के नीचे चांदी के बर्तन में पानी भरकर रखने से भी शुक्र जीवन में सुख और शांति लाता है.
7. वहीं अगर आपकी कुंडली में शनि का दोष अक्सर लोगों को परेशान करता है. ऐसे में लोहे के बर्तन में पानी भरकर बेड के नीचे रख दें. इससे शनि का प्रकोप कम होता है. वहीं अपने तकिए के नीचे नीलम रखें अगर नीलम रखना संभव ना हो तो लोहा रखें. ऐसा करने से कुंडली में शनि के प्रकोप में कई आएगी.
फैमिली गुरु: आपके ग्रहों के दोष दूर करेंगे आम से जुड़े ये उपाय
फैमिली गुरु: इस तरह करेंगे मेहमानों का खातिर तो घर में आएंगी लक्ष्मी