Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • घर खरीदते समय ध्यान रखें ये वास्तु टिप्स वरना हो सकता है बड़ा नुकसान!

घर खरीदते समय ध्यान रखें ये वास्तु टिप्स वरना हो सकता है बड़ा नुकसान!

Vastu Shastra: जमीन को खरीदकर मकान बनवाते समय तो हम वास्तु नियमों का ध्यान रखते हैं लेकिन अगर आप कोई फ्लैट खरीदते हैं तो वहां सबकुछ वास्तु के अनुसार होना संभव नहीं होता और इसकी वजह से ही हमारे जीवन में परेशानियों का प्रवेश हो सकता है. अगर कोई नया फ्लैट खरीदने की सोच रहें हैं तो हम बता रहे हैं नए घर को खरीदने से पहले वास्तु से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी.

Advertisement
vastu
  • March 6, 2018 4:28 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: आजकल घर-मकान बनाने के साथ फ्लैट का चलन भी तेजी से बढ़ गया है. दरअसल जमीन को खरीदकर मकान बनवाते समय तो हम वास्तु नियमों का ध्यान रखते हैं लेकिन अगर आप कोई फ्लैट खरीदते हैं तो वहां सबकुछ वास्तु के अनुसार होना संभव नहीं होता और इसकी वजह से ही हमारे जीवन में परेशानियों का प्रवेश हो सकता है. ऐसे में आप अगर कोई नया फ्लैट लेने की सोच रहें हैं तो आज हम बता रहे हैं वास्तु से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी जिनके हिसाब से घर खरीदेंगे तो आप कई तरह की परेशानियों से दूर रहेंगे.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, आप जिस भी फ्लैट या भवन को खरीद रहे हैं उनका वर्गाकार या आयताकार होना आवश्यक है. गोल, वक्राकार या टेढ़े-मेढ़े आकार वाले फ्लैट को खरीदने से बचाव करना चाहिए. वहीं जिस घर में खिड़की या बालकनी पूर्व या उत्तर दिशा में होती है उसे शुभ माना जाता है. वहीं जिस घर को आप खरीद रहे हैं अगर वहां शौचालय या रसोईघर उत्तर-पूर्व दिशा में है तो वह अशुभ हो सकता है. पश्चिम दिशा में बालकनी या खिड़की वाले फ्लैट शुभ माने जाते हैं. इसके साथ ही ध्यान रहे कि फ्लैट के प्रवेश द्वार का मुख शौचालय के द्वार की तरफ नहीं होना चाहिए वरना नकारात्मक ऊर्जा का असर बना रहता है. अगर ऐसा पहले से ही तो वहां पर्दा लटकाकर उसे छुपाने की कोशिश करें.

अगर फ्लैट में बीम है, तो उसके नीचे बैठना, पढ़ना या भोजन करना अशुभ माना जाता है. इसके साथ ही ध्यान रखें की घर अथवा फ्लैट की उत्तर एंव पू्र्व दिशा की दीवारों पर देवी-देवताओं के चित्र लगाए जा सकते हैं और दक्षिण दिशा दीवार पर घर के किसी मृत व्यक्ति की तस्वीर लगा सकते हैं. हालांकि, लड़ाई-झगड़ा, युद्ध, हिंसक पशु-पक्षी, डरावने चित्रों को कभी घर की दीवार पर न लगाएं ये अशुभ बताएं जाते हैं. वहीं अगर फ्लैट की दीवारों का रंग क्रीम, सफेद, पीला एंव हल्का हरा रंग होना शुभ माना जाता है.

अगर होना चाहते हैं मालामाल तो घर में जरूर अपनाएं ये असरदार वास्तु टिप्स

Vastu Shastra: कारोबार में चाहते हैं अपार लाभ तो असरदार होंगी ये वास्तु टिप्स!

घर की इस दिशा में भूलकर भी न लगाएं मनी प्लांट, हो सकता है आर्थिक नुकसान

Tags

Advertisement