Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Vastu Shastra Home Tips: वास्तु शास्त्र के ये उपाय खोल देंगे आपकी किस्मत, छप्पर फाड़ कर बरसेगा धन

Vastu Shastra Home Tips: वास्तु शास्त्र के ये उपाय खोल देंगे आपकी किस्मत, छप्पर फाड़ कर बरसेगा धन

Vastu Shastra Home Tips:हर किसी व्यक्ति की जीवन में चाहत होती है कि वो धनवान बनें और किसी परेशानी का सामना नहीं हो. ऐसे में वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि अगर आपके घर की चीजें वास्तु के अनुसार नहीं रखी है तो घर के भीतर सकारात्मक उर्जा प्रवेश नहीं करती और आपके ऊपर परेशानियों का संकट खड़ा हो जाता है.

Advertisement
Ravivar ke Totke: Diwali 2019 Sunday Remedies Tips to solve financial problems Money making tips lord surya bless you
  • December 16, 2018 10:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. जीवन में हर किसी की धनवान बनने की चाहत होती है लेकिन कई बार लोगों के हाथ पैसा तो आता है लेकिन ज्यादा देर तक हाथों में टिक नहीं पाता. और कुछ समय में यह लोगों को यह परेशानी खलनी लगती है. मान्यता है कि अगर आपके घर के भीतर सभी चीजें वास्तु शास्त्र के अनुसार रखी है जो वहां धन आगमन होता है. साथ ही घर के सही रख रखाव होने के कारण घर की भीतर सकारात्मक उर्जा प्रवेश करती है जिससे परिवार में खुशियां आती हैं और मां लक्ष्मी इससे प्रस्न होकर कृपा बरसाती हैं. घर के भीतर छप्पड़ फाड़ कर धन की वर्षा होती है. अगर आप भी परेशान हैं तो आज हम आपको बता रहे हैं वास्तु शास्त्र के कुछ असरदार उपाय.

अगर व्यक्ति की चाहत है कि उसके घर में धन की कमी ना रहे तो ध्यान रखें कि आपके किचन में वॉशिंग मशीन, डस्टबिन, झाड़ू और मिक्सर ग्रांडर ना रखें. माना जाता है कि रसोईघर अग्नी दर्शाता है जिस वजह से किचन के अंदर उन सभी चीजों के होने से घर का धन बाहर हो जाता है. साथ ही आपके करियर से संबंधित मौके कम हो जाते हैं. वहीं घर में जब दरवाजे बनवाएं तो ख्याल रहे कि दरवाजों का नंबर 2, 4, 6, 8 हो. साथ ही घर का मेन दरवाजा सिंगल, डबल और ट्रिपल फोल्डर में होगा तो घर की आर्थिक स्थिति में जरूर सुधार आएगा.

https://www.youtube.com/watch?v=1uemu0Se1mQ

वहीं अगर घर में कोई टूटा दरवाजा है तो उसकी मरम्मत तुंरत कराएं. अगर घर में पानी की बोरिंग ठीक दिशा में नहीं है तो घर के दक्षिण- पश्चिम कोने में पंचमुखी हनुमान की एक फोटो लगाएं. माना जाता है कि ऐसा करने से आपके घर में धन आने के नए साधन बनेंगे. वहीं अगर घर के उत्तरी भाग का रंग नीला होता है तो शुभ माना जाता है. लेकिन भूलकर भी उत्तरी हिस्से में लाल रंग ना लगाएं. इसके साथ ही आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं तो दक्षिण-पश्चिम कोने में कोई भारी वजनी मेटल की चीज रखें.

Sindoor Tips: एक चुटकी सिंदूर का टोटका चमका देगा किस्मत, छप्पड़ फाड़ कर बरसेगा धन

Vastu Shastra For Money Plant: भूलकर भी घर की इस दिशा में न लगाएं मनी प्लांट वरना हो जाएंगे बर्बाद

 

Tags

Advertisement