Vastu Shastra for Money: हर एक व्यक्ति की चाहत होती है कि वह जीवन में सफलता पाए. आर्थिक मजबूती से दूर रहे लेकिन कई बार सिर पर मंडराने वाली परेशानियां सबकुछ बिगाड़ कर रख देती हैं. वास्तु शास्त्र की मानें तो जीवन के कुछ कार्यों से बचना जरूरी होता है.
नई दिल्ली. जीवन में हर किसी व्यक्ति की चाहत होती है कि उसे हर एक क्षेत्र में सफलता मिले. जीवन में आर्थिक मजबूती आए. लेकिन कई बार लगातार चल रही घर की परेशानियां सुख-शांति को भंग कर देती हैं. इसी वजह से मन और अधिक तनाव में आ जाता है. वास्तु शास्त्र की मानें तो जीवन में कई ऐसे कार्य होते हैं जिनसे बचना काफी जरूरी होता है. क्योंकि कुछ गलत कार्यों के कारण घर में अशांति फैल जाती है. जानिए कुछ ऐसे कार्य जिन्हें ना करने से आपके जीवन की दरिद्रता दूर हो जाएगी.
वास्तुशास्त्र के मुताबिक, घर के पुरुष जब भी कभी बाहर से घर आएं तो अपने जूतों को घर के दक्षिण दिशा के कोने में ना रखें. माना जाता है कि ऐसा करने से दरिद्रता दूर होती है. इसके साथ ही पुरुष वर्ग सोते समय ध्यान रखे कि कभी भी घर की उत्तर दिशा में अपने पांव रखकर नहीं सोना चाहिए. वहीं सोते समय अपने सिरहाने में भरा हुआ पानी कभी नहीं रखना चाहिए. साथ ही कभी भी पुरुषों को अपने गंदे पांव लेकर अपने बेड पर नहीं जाना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है.
https://www.youtube.com/watch?v=1uemu0Se1mQ
अगर घर में सुख-शांति चाहते हैं तो रात के समय पुरुषों को काले वस्त्र पहनने से बचना चाहिए. इसके साथ ही भूलकर भी अपने शयनकक्ष में किसी भी भगवान की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए. वहीं शाम का समय हो या सुबह का समय, किसी भी वक्त घर के पुरुषों को बिना नहाए पूजा घर में नहीं जाना चाहिए. साथ ही पुरुष वर्ग ध्यान रखे कि उन्हें सुबह उठकर आईने में कभी भी अपना चेहरा नहीं देखना चाहिए. अगर कोई पुरुष वास्तु के इन कार्यों के अनुसार काम करता है तो उसकी परेशानियां दूर हो जाएंगी.
Elaichi ke Totke: तकदीर बदल देंगे इलायची ये टोटके, छप्पड़ फाड़ कर बरसेगा पैसा
Vastu Shastra Home Tips: जिंदगी बदल देंगे वास्तु शास्त्र के ये असरदार टिप्स, होगी धन की बारिश