Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • वास्तु शास्त्र: आपके घर के कूड़े के साथ पैसे की तंगी भी दूर कर देती है झाड़ू

वास्तु शास्त्र: आपके घर के कूड़े के साथ पैसे की तंगी भी दूर कर देती है झाड़ू

घर के बुजुर्गों अक्सर झाड़ू को लेकर कई बातें करते हुए नजर आते हैं. वास्तु शास्त्र की माने तो झाड़ू को लक्ष्मी यानी धन और का प्रतीक माना जाता है. इसी वजह से इससे जुड़े शगुन-अपशगुन जिंदगी पर गहरा प्रभाव डालते हैं. वास्तु शास्त्र में झाड़ू को लेकर कही गईं बातों का सही से पालन किया जाए तो लक्ष्मी जी की कृपा हमेशा बनी रहती है.

Advertisement
Vastu Tips for Broom: vastu shastra Tips of broom will helpful in money problems makes life financial good but remember these things
  • October 1, 2018 10:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. घर में झाड़ू लेकर बड़े बुजुर्ग अक्सर कई बातें करते हैं. दरअसल वास्तु शास्त्र में भी झाड़ू को काफी अहम मान्यता दी जाती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की सफाई करने वाली झाड़ू धन का प्रतीक मानी जाती है. इसी वजह से हमारे जीवन पर झाड़ू से जुडे़ शगुन-अपशगुन काफी गहरा प्रभाव डालते हैं. ऐसे में वास्तु में झाड़ू को लेकर कई बातें बताई गई हैं. माना जाता है कि अगर इन बातों का सही तरह से ध्यान रखा जाए तो मां लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर सदैव बनी रहती है. इसके साथ ही घर में सुख शांति का माहौल बना रहेगा. जानिए झाड़ू से जुड़ी कई जरूरी बातें.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, माना जाता है कि कभी भी सूर्याअस्त के समय झाड़ू ना लगाए वरना इससे घर के अंदर परेशानी आ सकती है. वहीं भारत के उत्तरी इलाकों में झाड़ू को लेकर मान्यताएं है. कहा जाता है कि झाड़ू को हमेशा लेटाकर रखना चाहिए, क्योंकि खड़ी हुई झाड़ू की वजह से घर में झगड़े होने की संभावनाएं रहती हैं. वहीं नए घर में प्रवेश या किराए पर लेने से पहले ध्यान रखें कि आपकी झाड़ू पिछले घर में तो नहीं छूट गई. माना जाता है कि इससे लक्ष्मी पुराने घर में ही रह जाती है और जिस नए घर में आप आए हैं, वहां कि सुख समृद्धि दूर भाग जाती है.

वहीं वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में झाड़ू को दिशा के अनुसार ही रखेंय मान्यता है कि अगर घर में झाड़ू उत्तर दिशा में है तो इससे घर का धन साफ होता है. अगर झाड़ू उत्‍तर-पूर्व दिशा में रखी जाती है तो इससे आप हमेशा . कन्‍फ्यूज भरी स्थिति में रहते हैं. इसके अलावा पूर्व दिशा में झाड़ू रखने से पड़ोसियों से लड़ाई की आशंका रहती है. इसलिए हमेशा झाड़ू को दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम रखें, ऐसा करने से जीवन की सभी नकारात्‍मकता खत्म हो जाती है.

फैमिली गुरु: ये पांच महाउपाय दिलाएंगे परेशानी से छुटकारा

फैमिली गुरु: नहीं मिल रहा है प्रमोशन तो ये पांच महाउपाय आएगा आपके काम

 

Tags

Advertisement