सिर्फ घर का कूड़ा ही नहीं बल्कि आपकी आर्थिक परेशानी भी दूर करती है झाड़ू

वास्तु शास्त्र में झाड़ू को लेकर कई बातों को कहा गया है. कहा जाता है अगर इन बातों का सही से पालन किया जाए तो लक्ष्मी जी की कृपा हमेशा बनी रहती है और घर में सुख-शांति का माहौल रहता है.

Advertisement
सिर्फ घर का कूड़ा ही नहीं बल्कि आपकी आर्थिक परेशानी भी दूर करती है झाड़ू

Aanchal Pandey

  • February 23, 2018 3:14 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: अक्सर आपने घर के बुजुर्गों को झाड़ू को लेकर कई बातें करते हुए देखा होगा. दरअसल वास्तु शास्त्र के अनुसार झाड़ू को लक्ष्मी यानी धन और का प्रतीक माना गया है. जिस वजह से झाड़ू से जुड़े शगुन-अपशगुन हमारे जिंदगी पर गहरा प्रभाव डालते हैं. वास्तु शास्त्र में झाड़ू को लेकर कई बातों को कहा गया है. कहा जाता है अगर इन बातों का सही से पालन किया जाए तो लक्ष्मी जी की कृपा हमेशा बनी रहती है और घर में सुख-शांति का माहौल रहता है. आज हम बता रहे हैं झाड़ू से जुड़ी कुछ जरूरी बातें.

वास्तु शास्त्र की माने तो सूर्यास्त के समय झाड़ू नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इससे आर्थिक परेशानी घर में प्रवेश करती है. वहीं उत्तर भारत में कई जगह मान्यताएं हैं कि सफाई करने के बाद झाड़ू को हमेशा लेटाकर रखना चाहिए. इसके साथ ही माना जाता है कि झाड़ू को खड़ा करके रखने से कलह होने की संभावनाएं रहती हैं. वहीं वास्तु के अनुसार जो लोग नए घर में प्रवेश करते हैं या नया घर किराए पर लेते हैं इस बात का ध्यान रखें कि आपका झाड़ू आपके पिछले घर में ही ना छूट जाए. ऐसा करने से लक्ष्मी पुराने घर में ही रह जाती है और नए घर की सुख-समृद्घि थम जाती है.

वहीं वास्तु शास्त्र की माने तो झाड़ू को घर की दिशानुसार रखना चाहिए. अगर आप झाड़ू को उत्‍तर दिशा में रखतें हैं तो धन सफाया होता है. वहीं इसे उत्‍तर-पूर्व दिशा में रखने से आप हमेशा कन्‍फ्यूज भरी स्थिति में रहते हैं वहीं अगर पूर्व दिशा में झाड़ू रखते हैं तो पड़ोसियों से लड़ाई की आशंका रहती है इसलिए झाड़ू को हमेशा दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम रखना चाहिए ऐसा करने से जीवन की सभी नकारात्‍मकता खत्म होने लगती है. इसके अलावा बताया जाता है कि झाड़ू को धन की तरह बाहर से आने वाले लोगों से छुपाकर रखना चाहिए. ऐसा न करने से धन का आगमन प्रभावित होता है और आय और व्यय में असंतुलन बनने की उम्मीद रहती है.

रोहिणी व्रत 2018: ये है व्रत की विधि और उद्यापन का विधान

Masik Durgashtami 2018: इस पूजा विधि से करें मां दुर्गा की पूजा, बनेंगे सभी बिगड़े काम

आज का राशिफल, 23 फरवरी 2018: वृषभ राशि के जातकों को आज कोराबार में मिलेगा दोगुना लाभ

Tags

Advertisement