नई दिल्ली: आजकल के समय में लगभग प्रत्येक व्यक्ति अक्सर किसी न किसी परेशानी से घिरा रहता है. व्यक्ति की एक समस्या खत्म होने का नाम नहीं लेती कि दूसरी समस्या पहले ही बाहें फैलाए खड़ी हो जाती है. ऐसे में व्यक्ति को भगवान का सहारा ही ध्यान में आता है. आपको बता दें कि […]
नई दिल्ली: आजकल के समय में लगभग प्रत्येक व्यक्ति अक्सर किसी न किसी परेशानी से घिरा रहता है. व्यक्ति की एक समस्या खत्म होने का नाम नहीं लेती कि दूसरी समस्या पहले ही बाहें फैलाए खड़ी हो जाती है. ऐसे में व्यक्ति को भगवान का सहारा ही ध्यान में आता है. आपको बता दें कि संकटों से पीछा छुड़ाने के लिए हनुमान जी की पूजा काफी फलदायी साबित होती है. इतना ही नहीं, हमारे वास्तु शास्त्र में भी हनुमान जी की फोटो को लेकर कई सारी बातें बताई गई हैं. ऐसे में अगर हनुमान जी की पंचमुखी तस्वीर या चित्र को घर की उचित दिशा में लगा लिया जाए, तो आने वाली सभी समस्याओं, कष्टों और सकंटों का निवारण हो सकता है.
शास्त्रों की मानें तो अगर घर में भी पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर या चित्र लगा ली जाए, इससे आपके घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश नहीं होता है. इसके साथ ही, आपको वास्तु दोषों से भी मुक्ति मिल जाती है. चलिए आइये जानते है कि पंचमुखी हनुमान की तस्वीर घर की किस दिशा में लगानी चाहिए।
– वास्तु जानकारों का ऐसा कहना है कि घर में हनुमान जी के पंचमुखी अवतार वाली तस्वीर या चित्र को लगाने से आपके घर में बुरी शक्तियों का प्रवेश नहीं होता है.
– इसके साथ ही आपको हनुमान जी की पंचमुखी तस्वीर अपने घर के दक्षिण-पश्चिम में लगानी चाहिए. इससे आपके वास्तु दोषों का भी नाश होता है और आपको संकट से छुटकारा मिल जाता है.
– वास्तु के मुताबिक आप आपने घर में हनुमान जी ऐसी तस्वीर लगाएं, जिसमें वे दक्षिण दिशा की ओर देख रहे हों यानी कि उनका मुख दक्षिण दिशा की तरफ हो. ऐसा इसलिए क्योंकि मान्यता है कि हमारे घर की दक्षिण दिशा में सबसे ज्यादा नकारात्मकता उपस्थित होती है. जिसके चलते इस दिशा में हनुमान जी की फोटो व तस्वीर लगाने से घर में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए इनख़बर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.)