Vastu: अपने घर में जरूर अपनाएं वास्तु के ये उपाय, बरसेगा खूब पैसा

Vastu: वास्तु के मुताबिक, अगर आपके घर में वास्तु दोष या नकारात्मकता है तो ये आपके जीवन के तमाम कार्य जैसे कि आपकी सफलता, घर की बरकत, माँ लक्ष्मी का वास आदि पर असर डालती है. वास्तु दोष व नकारात्मकता आपके जीवन में कई सारी बाधाएं पैदा करती हैं.

कई बार आम इंसान को ज्ञान का आभाव होता है जिसके चलते उसे जिंदगी में कामयाबी हासिल नहीं होती है. ऐसे में वास्तु शास्त्र में वास्तु दोष के निवारण के लिए कई सारे उपाय बताये गए हैं. इन उपायों को अपनाकर आप धन आगमन के रास्ते खोल सकते हैं.

 

ये वास्तु उपाय धन आकर्षित करने में है कारगर

 

➨ तिजोरी की दिशा

• वास्तु के मुताबिक आपको अपने घर की तिजोरी को अगर सही दिशा में रखना चाहिए। ऐसा करने से रखे धन में लाभ होता है. वास्तु के मुताबिक आपको अपनी तिजोरी दक्षिण या दक्षिण पश्चिम में रखना चाहिए। ऐसा करने से धन आने की सभी दिशाएं खुल जाती है.

➨ मनी प्लांट लगाएं

• अगर आप अपने घर ने पेड़-पौधों लगाना चाहते हैं तो ऐसे में आप अपने घर में मनी प्लांट का पौधा ज़रूर लगाएं। ये सिर्फ घर में हरियाली ही नहीं लाता बल्कि इसे प्रभाव से आपने घर में छप्पड़फाड़ पैसा बरसता है.

 

➨ घर रखें साफ-सुथरा

• ऐसा माना जाता हैं कि मां लक्ष्मी पवित्र स्थान में वास करती हैं. ऐसे में आपको अपने को अव्यवस्था से मुक्त व साफ-सुथरा रखना चाहिए. घर में धूप देना भी काफी अच्छा माना गया है.

 

➨ कांच गंदे न हो

• वास्तु जानकारों का ऐस मानना है कि आपके घर में लगे दरवाजों व खिड़कियों पर लगे कांच हमेशा साफ-सुथरे हो. ऐसा इसलिए क्योंकि इनके साफ रहने से आपके घर में धन का आगमन रहता है.

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए इनख़बर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.)

 

 

यह भी पढ़ें

 

Vastu Tips: पर्स में भी न रखें ये 4 चीजें, बना देगी कंगाल….. जानिये वजह

Tags

easy vastu tips for moneygrow money tipsjyotish upaykeep money plantmoney vastu tipssimple vastu tipsVastu Tipsvastu tips for grow moneyvastu tips for moneyvastu tips for wealth
विज्ञापन