Vastu: हिन्दू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक, पीपल के पेड़ में सभी देवी-देवता वास करते हैं. नित्य तौर पर शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा की जाती है. इसके साथ ही कई तरह के खास व्रत-त्योहारों पर भी इस पेड़ की पूजा की जाती है. इसी तरह ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्र में भी […]
Vastu: हिन्दू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक, पीपल के पेड़ में सभी देवी-देवता वास करते हैं. नित्य तौर पर शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा की जाती है. इसके साथ ही कई तरह के खास व्रत-त्योहारों पर भी इस पेड़ की पूजा की जाती है.
इसी तरह ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्र में भी पीपल के पेड़ को काफी शुभ माना गया है. लेकिन आपको बता दें कि पीपल के पेड़ या फिर पौधे का आपके घर के अंदर उगना या रखना अच्छा नहीं होता। घर में पीपल के पेड़ होने से वास्तु दोष लगता है.
लेकिन कई बार आपके घर में खुद ही निकल आता है. ऐसे में भी वास्तु (Vastu) एवं ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं. आइये आपको उन उपायों के बारे में बताते हैं.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर के अंदर ही नहीं बल्कि घर के आस-पास व बाहर होना भी उतना ही अशुभ माना जाता है. पीपल का पेड़ घर से दूर होना ही अच्छा माना गया है.
ऐसे में अगर आपके घर के अंदर या फिर बाहर दरवाजे पर पीपल का पौधा उग जाए तो आप उसे नष्ट बिल्कुल न करें। आपको इस पेड़ की रक्षा करनी चाहिए। इस पौधे को मिट्टी के साथ उठाकर किसी पार्क, सड़क या फिर मंदिर में लगा दें.
धर्म एवं ज्योतिष की मान्यताओं के मुताबिक पीपल के पेड़ की पूजा करने से आपको कई तरह के लाभ मिलते हैं. खासकर से शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के आगे रसों के तेल का दीपक जलाने व पूजा करने से आपको कई तरह के सकारात्मक फायदे मिलते हैं.
ऐसा करने से आपका शनि दोष का निवारण होता है. इतना ही नहीं आपको कई तरह की बाधाओं से रहत मिलती हैं. आपको अपने कार्यों में सफलता मिलती है. कहा जाता है कि पीपल के पेड़ में देवी लक्ष्मी वास करती हैं. लिहाजा पीपल के पेड़ की पूजा करने से देवी लक्ष्मी कृपा बरसाती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए इनख़बर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.)