Vastu: क्या आपके घर में भी है ताजमहल का शोपीस, इसे तुरंत हटाएं, जानें क्यों?

नई दिल्ली: बहुत बार बार लोग जाने-अनजाने में अपने घर को सजाने के चक्‍कर में कई सारी ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो बड़े वास्‍तु दोष का कारण बनती हैं. ऐसी ही एक बड़ी गलती अपने घर में ताजमहल का शोपीस रखना या ताजमहल की फोटो लगाना भी है. वास्‍तु शास्‍त्र के मुताबिक, आपके घर में ताजमहल रखने से कई बुरे नतीजों देखने को मिल सकते है. वैसे तो प्रेम का प्रतीक ताजमहल काफी खूबसूरत दिखता है लेकिन इसकी कोई भी फोटो, चित्र या शोपीस घर में रखना या फिर इसे गिफ्ट के तौर पर भी लेना-देना अच्‍छा नहीं माना गया है.

घर में नकारात्‍मकता लाता है ताजमहल

शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की मौत के बाद उसकी याद में ताजमहल बनवाया था. हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार, कब्रिस्‍तान या किसी समाधि की तस्‍वीर घर में रखना बिल्कुल भीअच्‍छा नहीं माना जाता है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि यह घर में नकारात्‍मकता लाता है. इसलिए कभी भी आप अपने घर में ताजमहल की ना तो कोई तस्‍वीर लगाएं और ना ही इसका कोई चित्र या शोपीस रखें.

ताजमहल रखने से होता है वास्‍तु दोष

वास्‍तु शास्‍त्र की मानें तो इस तरह दुख, समाधि, मृत्‍यु से जुड़ा ताजमहल अपने घर में सजा कर रखने से वास्‍तु दोष पैदा होता है. इसी तरह किसी को तोहफे में भी आप ताजमहल की तस्‍वीर या शोपीस न दें. ऐसा करना ज़रा भी अच्‍छा नहीं माना जाता है. ताजमहल को न ही अपने घर में सजाएं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए इनख़बर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.)

 

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट

Tags

Can we Gift Taj MahalCan we keep Taj Mahal at homecan we keep taj mahal at officemadhya pradesh taj mahal housetaj mahal at home vastutaj mahal house in burhanpurtaj mahal photo In Hometaj mahal showpiece Vastu Tipstaj mahal-like home priceunlucky things not to keep at home
विज्ञापन