नई दिल्ली: बहुत बार बार लोग जाने-अनजाने में अपने घर को सजाने के चक्कर में कई सारी ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो बड़े वास्तु दोष का कारण बनती हैं. ऐसी ही एक बड़ी गलती अपने घर में ताजमहल का शोपीस रखना या ताजमहल की फोटो लगाना भी है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, आपके घर […]
नई दिल्ली: बहुत बार बार लोग जाने-अनजाने में अपने घर को सजाने के चक्कर में कई सारी ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो बड़े वास्तु दोष का कारण बनती हैं. ऐसी ही एक बड़ी गलती अपने घर में ताजमहल का शोपीस रखना या ताजमहल की फोटो लगाना भी है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, आपके घर में ताजमहल रखने से कई बुरे नतीजों देखने को मिल सकते है. वैसे तो प्रेम का प्रतीक ताजमहल काफी खूबसूरत दिखता है लेकिन इसकी कोई भी फोटो, चित्र या शोपीस घर में रखना या फिर इसे गिफ्ट के तौर पर भी लेना-देना अच्छा नहीं माना गया है.
शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की मौत के बाद उसकी याद में ताजमहल बनवाया था. हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार, कब्रिस्तान या किसी समाधि की तस्वीर घर में रखना बिल्कुल भीअच्छा नहीं माना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह घर में नकारात्मकता लाता है. इसलिए कभी भी आप अपने घर में ताजमहल की ना तो कोई तस्वीर लगाएं और ना ही इसका कोई चित्र या शोपीस रखें.
वास्तु शास्त्र की मानें तो इस तरह दुख, समाधि, मृत्यु से जुड़ा ताजमहल अपने घर में सजा कर रखने से वास्तु दोष पैदा होता है. इसी तरह किसी को तोहफे में भी आप ताजमहल की तस्वीर या शोपीस न दें. ऐसा करना ज़रा भी अच्छा नहीं माना जाता है. ताजमहल को न ही अपने घर में सजाएं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए इनख़बर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.)