Utpanna Ekadashi 2023: कब है उत्पन्ना एकादशी? जानें विशेष उपाय

नई दिल्लीः मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को उत्पन्ना एकादशी(Utpanna Ekadashi 2023) मनाई जाती है। इस साल यह एकादशी 8 दिसंबर यानी शुक्रवार को है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से जीवन के सारे दुःख-दर्द दूर होते हैं,घर में सुख-समृद्धि आती है। मान्यता है कि इस […]

Utpanna Ekadashi 2023
inkhbar News
  • December 7, 2023 6:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को उत्पन्ना एकादशी(Utpanna Ekadashi 2023) मनाई जाती है। इस साल यह एकादशी 8 दिसंबर यानी शुक्रवार को है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से जीवन के सारे दुःख-दर्द दूर होते हैं,घर में सुख-समृद्धि आती है। मान्यता है कि इस दिन यदि कुछ धार्मिक उपाय किए जाएं तो भगवान विष्णु की कृपा बनी रहेगी।

उत्पन्ना एकादशी के कुछ विशेष उपाय:-

– इस दिन भगवान विष्‍णु का तुलसी का पत्‍ता डालकर दूध और केसर से बनी खीर का भोग लगाएं और पंचामृत से अभिषेक करें। यह उपयोग करने से आपकी कमाई में वृद्धि होगी।

– इस पर्व पर घर के पूजा स्‍थान में दक्षिणावर्ती शंख की स्‍थापना करने से आपके घर धन वैभव और सुख समृद्धि बढ़ता है।

– उत्‍पन्‍ना एकादशी पर वस्‍त्र और कंबल दान करें और साथ ही मूंगफली, गुड़, फल और चिक्‍की का दान करें।

– इस दिन 9 मुखी घी का दीपक जलाएं। ऐसा करने से आपके करियर में आ रही सभी समस्‍याएं दूर होती हैं।

– उत्‍पन्‍ना एकादशी(पर्व) पर सुबह और शाम के वक्‍त तुलसी के पेड़ पर घी का दीपक जलाएं और लक्ष्‍मी चालीसा का पाठ करें।

भगवान विष्णु की आराधना करें

बता दें कि इस दिन देवी एकादशी(Utpanna Ekadashi 2023) सहित भगवान श्री केशव की पूजा की जाती है। सूर्योदय से पूर्व स्न्नान करके भगवान विष्णु का पुष्प, दीप, पंचामृत, धूप, चन्दन, फल,अक्षत, तुलसी से पूजा करें और उत्पन्ना एकादशी की कथा सुनें।

CHA
मां तुलसी की पूजा

पौराणिक कथा के अनुसार एकादशी के दिन तुलसी पूजा करने से भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है। ऐसा करने घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती,और जीवन में सुख की प्राप्ति होती है।

 

यह भी पढ़े: Disha Salian Suicide Case: एसआईटी करेगी दिशा सालियान मामले की जांच, बढ़ सकती है आदित्य ठाकरे की मुश्किलें