Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • मंगलवार को ऐसे करें भगवान हनुमान की पूजा, सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी

मंगलवार को ऐसे करें भगवान हनुमान की पूजा, सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी

मंगलवार को महाबली भगवान हनुमान की पूजा की जाती है. कई लोग हनुमान जी के नाम का व्रत भी रखते हैं. ऐसे में अगर आप घर-परिवार की समस्याओं से जूझ रहे हैं तो आज इस काम को करने से आप हनुमान जी को प्रसन्न कर सकते हैं. ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाएंगी.

Advertisement
tuesday hanuman ji puja vidhi
  • April 10, 2018 4:40 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. मंगलवार को महाबली पवनपुत्र हनुमान का दिन माना गया है. आज भगवान हनुमान की पूजा की जाती है. यहां तक की कई लोग तो मंगलवार में हनुमान जी के नाम का व्रत भी रखते हैं. ऐसे में अगर आप भी हनुमान भक्त हैं लेकिन घर-परिवार में समस्याओं से जूझ रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. ऐसे में आज के दिन सभी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए इस काम को करने से आप राम भक्त हनुमान जी को प्रसन्न कर सकते हैं.

गौरतलब है कि अगर आप भगवान हनुमान को प्रसन्न करना चाहते हैं तो रात में उनकी पूजा अवश्य करें. दरअसल ऐसा करने से वह आपकी सभी पुकार तो सुनेंगे ही साथ हीसभी मनोकामनाएं भी पूरी होंगी. इसके लिए रात को पूजा घर में दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें. ध्यान रहे कि अगर आप रात को 9 बजे पाठ करते हैं तो इस समय को भूलकर भी न बदलें. वहीं जिस आसान पर पूजा करते हैं उस आसन को कभी न बदलें. करीब 21 दिन तक ऐसा करने से आपको मालूम पड़ जाएगा कि आपकी समस्या हल होने लगी हैं.

वहीं अगर संतान पक्ष आपकी बात नहीं मानता तो सप्ताह में दो दिन मंगलवार तथा शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें. ध्यान रखें कि हनुमान जी का ऐसा चित्र अपने पूजा स्थान पर रखें, जिसमें श्री राम और लक्ष्मण भगवान हों. वहीं पूजा करने से पहले कई बातों का ध्यान रखें कि आस-पास साफ सफाई हो. राम भक्त हनुमान जी की पूजा करने के बाद आरती जरूरी करें. इसके साथ ही मंगलवार के दिन हनुमान जी को बेसन ने बनी मिठाई का भोग लगाएं.

हनुमान चालीस बिना पढ़े घर से नहीं निकलते थे शम्मी कपूर, एक दिन नहीं पढ़ा और

Akshaya Tritiya 2018: क्यों है अक्षय तृतीया पर दान का खास महत्व? इन रोचक घटनाओं से जानें

Tags

Advertisement