मंगलवार का व्रत करने से बजरंग बली की कृपा बनी रहती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बजरंग बली कुंडली में मंगल ग्रह के दोषों को कम कर लाभ पहुंचाता है. बजरंग बली के व्रत को करने से मंगल ग्रह शुभ फल देता है. मंगलवार व्रत से हनुमान जी की असीम कृपा मिलती है. जानिये मंगलवार व्रत पूजा विधि और मंगलवार व्रत उद्यापन विधि.
नई दिल्ली. मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी यानि बजरंगी बली का होता है. इस दिन पूजा अर्चना करने से घर में किसी चीज की कमी नहीं होती और बुरी नजर, भूत प्रेत जैसे चीजों से भी बचा जा सकता है. इसीलिये हर घर में हनुमान जी की पूजा होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मंगलवार के दिन ही क्यों खास तौर पर बजरंगी बली की पूजा की जाती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बजरंग बली कुंडली में मंगल ग्रह के दोषों को कम कर लाभ पहुंचाता है. बजरंग बली के व्रत को करने से मंगल ग्रह शुभ फल देता है. मंगलवार व्रत से हनुमान जी की असीम कृपा मिलती है.
मंगलवार व्रत पूजा विधि
हर मंगलवार इस व्रत को करना चाहिए. ये व्रत लड़को के लिये काफी फलदायक होता है. व्रत को करने के लिये सूर्योदय उठकर स्नान कर लें. इसके बाद पूजा स्थल में हनुमान जी की प्रतिमा को स्थापित करें. इस दिन लाल कपड़े पहनें और हाथ में पानी ले कर व्रत का संकल्प लें. इसके बाद बजरंग बली की प्रतिमा के सामने घी या तेल का दीपक और धूप जलाए फिर फूलमाला इत्यादि अर्पित करें. पूजा प्रक्रिया के बाद हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का पाठ करें. अंत में आरती कर प्रसाद बांटे और इसी तरह शाम को भी पूजा करें. और खाने में मीठा खाना खाएं.
मंगलवार व्रत उद्यापन
मंगलवार व्रत को करने की कोई निश्चित सीमा नहीं है. लेकिन अगर आप चाहे तो 21 मंगलवार व्रत करने के बाद 22वें मंगलवार को विधि विधान से हनुमान जी का पूजन करके उन्हें चोला चढ़ाएं. फिर 21 ब्राह्रणों को भोजन करवायें.
पौष पुत्रदा एकादशी 2017 : संतान सुख के लिए अवश्य करें इस एकादशी का व्रत