Total Solar Eclipse 2019 on 2 July: मंगलवार 2 जुलाई 2019 को पूर्ण सूर्य ग्रहण पड़ रहा है. भारतीय समयानुसार रात 10:25 बजे से देर रात 3:21 बजे तक सूर्य ग्रहण रहेगा. सूर्य ग्रहण का धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से काफी महत्व होता है. शास्त्रों के अनुसार सूर्य ग्रहण शुरू होने से 12 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है. इसके बाद ग्रहण काल समाप्त होने के बाद स्नान ध्यान और पूजा कर सूतक समाप्त होता है.
नई दिल्ली. Total Solar Eclipse 2019 on 2 July: साल का दूसरा सूर्य ग्रहण मंगलवार 2 जुलाई को पड़ रहा है. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा. ग्रहण काल के दौरान सूतक लगता है. सामान्यतया सूर्य ग्रहण के शुरू होने से 12 घंटे पूर्व सूतक काल भी शुरू हो जाता है और ग्रहण समाप्त होने तक रहता है. 2 जुलाई को सूर्य ग्रहण रात 10 बजकर 25 मिनट पर शुरू होगा जो कि देर रात 3 बजकर 21 मिनट तक चलेगा. ग्रहण काल के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है. आइए जानते हैं कि इस सूर्य ग्रहण के दिन सूतक का समय क्या है.
Total Solar Eclipse 2019: 2 जुलाई को पूर्ण सूर्य ग्रहण के दौरान भारत में सूतक का समय-
2 जुलाई मंगलवार को सूतक सुबह करीब साढ़े दस बजे से शुरू हो जाएगा. जिसके बाद देर रात करीब साढ़े 3 बजे तक रहेगा. 3 जुलाई बुधवार सुबह सूर्योदय के बाद जातक स्नान ध्यान और पूजा कर सूतक का निवारण करें.
Total Solar Eclipse 2019: 2 जुलाई को पूर्ण सूर्य ग्रहण के दौरान सूतक काल में ध्यान रखने योग्य बातें-
सूर्य ग्रहण का धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से काफी महत्व है, इसलिए सूतक काल के दौरान कई बातों का ध्यान रखना होता है. सूतक के दौरान भगवान और इष्ट देवों की पूजा नहीं की जाती है. साथ ही कोई भी नया, शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किया जाता. सूर्य ग्रहण पूर्ण होने और सूतक का निवारण करने के बाद ही शुभ कार्य किया जाता है.
Total Solar Eclipse 2019: सूर्य ग्रहण के बाद सूतक काल का निवारण कैसे करें-
सूर्य ग्रहण के बाद सूतक का निवारण किया जाता है. सूर्य ग्रहण के समाप्त होने के बाद सरोवर, कुंड या नदी में स्नान कर सूर्य देव को जल चढ़ाएं. सूर्य देव से शुभ जीवन की कामना करें. इसके बाद दान पुण्य कर सूतक का निवारण करें.
Surya Grahan 2019: जानिए क्या है इस साल के सूर्य ग्रहण का वैज्ञानिक, धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व