Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Total Lunar Eclipse 2019: जानिए क्या है सुपर ब्लड वुल्फ मून, इंडिया में ऐसे दिखेगा साल 2019 का पहला चंद्रग्रहण

Total Lunar Eclipse 2019: जानिए क्या है सुपर ब्लड वुल्फ मून, इंडिया में ऐसे दिखेगा साल 2019 का पहला चंद्रग्रहण

Total Lunar Eclipse 2019: साल 2019 का पहला चंद्रगहण 20 और 21 जनवरी को दिखाई देगा. इस बार का चंद्रगहण सुपर ब्लड वुल्फ मून के नाम से जाना जाएगा. ये चंद्रग्रहण 2019 लाल तांबे के रंग और अपने सामन्य आकार से ज्यादा दोनों दिखाई दे सकता है. 20 जनवरी की शाम सुपर ब्लड वुल्फ मून 8 बजकर 6 मिनट पर शुरू और 21 जनवरी को 1 बजकर 18 मिनट पर पूरा होगा.

Advertisement
Know About Super Blood Wolf Moon 2019 and how to watch it in India
  • December 27, 2018 12:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Total Lunar Eclipse 2019 साल 2019 का पहला चंद्रग्रहण 2019, जिसे वुल्फ मून चंद्रमा (Super Blood Wolf Moon) के रूप में भी जाना जाता है, इस बार एक सुपरमून और लाल तांबे के रंग दोनों में दिखाई देने की होने उम्मीद है. सुपरमून या लाल तांबे के रंग जैसा चंद्रमा तब दिखाई देता है जब चांद धरती की छाया से होकर जाता है. हर पूर्णिमा का एक खास नाम होता है, इस साल 2019 के शुरूआती महीने जनवरी 2019 में पहले चंद्रगहण का नाम सुपर ब्लड वुल्फ मून है.

सुपर ब्लड वुल्फ मून (Super Blood Wolf Moon) 20 जनवरी को देर शाम में दिखना शुरू होगा और 21 जनवरी की सुबह खत्म होगा. तीन खगोलीय घटनाओं के संयोग से बना यह चंद्रग्रहण 2019 रात को आसमान में अद्भुत नजारे दिखाएगा. सुपर ब्लड वुल्फ मून (Super Blood Wolf Moon) 20 जनवरी को सुबह 8 बजकर 6 मिनट से शुरू होगा और 21 जनवरी को 1 बजकर 18 मिनट पर पूरा हो जाएगा. आप भी साल के पहले चंद्रग्रहण 2019 को अपनी आंखों से देख सकते हैं.

इसके लिए आपको किसी चीज की जरुरत नही पड़ेगी, आप इसे अपनी नंगी आंखों से देख सकते है. सुपर ब्लड वुल्फ मून नाम अमेरिकी मूल के भेड़यों से लिया गया है. फुल मून को सुपर मून और ब्लड मून भी कहा जाता है जिससे सुपर ब्लड वुल्फ मून बना है. सुपर मून तब होता है जब फुल मून पृथ्वी के सबसे ज्यादा करीब होता है, और आकार में बड़ा नजर देता है. अगर आप भी सुपर ब्लड वुल्फ मून की फोटो लेना चाहते हैं, तो दूरबीन या टेलीस्कोप के जरिए इसकी फोटो ले सकते हैं.

Lunar Eclipse 2019 Date: साल 2019 में लगने वाले हैं दो चंद्र ग्रहण, जानिए डेट, समय और उसका प्रभाव

Solar Eclipse 2019 Date: साल 2019 में लगने वाले हैं तीन सूर्य ग्रहण, जानिए डेट, समय और उसका प्रभाव

Tags

Advertisement