Lunar Eclipse 2019: साल का पहला चंद्रग्रहण 21 जनवरी को लगने वाला है. 20 जनवरी को 11.48 पर शुरू होकर 21 जनवरी को सुबह 10:11 बजे तक लगने वाला है. चंद्रग्रहण के साथ ही इसके बुरे प्रभाव भी लोग, राजनीति, कई सामान और मौसम पर भी पड़ता दिखाई देगा. बे मौसम की बारिश की वजह से कई नुकसान होगा जिससे ठंड़ बढ़ सकती है.
नई दिल्ली. Lunar Eclipse 2019: 2019 की शुरूआत साल के पहले महीने में ग्रहण के साथ हो चुकी है. 6 जनवरी को सूर्यग्रहण के नजारे देखने के बाद अब 21 जनवरी को लोग चंद्रग्रहण के अद्भुत नजारे देखेंगे. सुपर ब्लड वुल्फ मून के नाम से पहचाना जा रहा यह चंद्रग्रहण 21 जनवरी को अपने आकार से बड़ा और गहरा लाल रंग का नजर आएगा. साल का पहला गहरा लाल रंग का चंद्रग्रहण अपने साथ कई बुरे प्रभाव भी लेकर आएगा.
12 राशियों के साथ ही इस खगोलीय घटना का असर मौसम, वस्तु और राजनीति पर भी नजर आएगा. हिंदु मान्यतों और ज्योतिषियों के मुताबिक, चंद्रग्रहण के बाद बारिश और बर्फ पड़ने के आसार है. बिना मौसम के बारिश होने और बर्फबारी की वजह से ठंड का प्रकोप भी बढ़ सकता है. तो गर्भवती महिलाओं के लिए चंद्रग्रहण काफी बुरा साबित हो सकता है. इस घटना के रहने तक, अगर गर्भवती महिलाएं चंद्रग्रहण के दौरान घर से बाहर निकलती है तो, इसका बुरा प्रभाव उनके बच्चे पर पड़ सकता है.
https://youtu.be/orQCliUwxj8
एक तरफ जहां चंद्रग्रहण का बुरा प्रभाव कई लोगों के लिए नुकसान पहुंचाएगा, वहीं दूसरी ओर किसानों के लिए यह चंद्रग्रहण काफी फायदेमंद साबित होने वाला है. चंद्रग्रहण के दौरान चंद्रमा पर गुरु और बुध की कृपा से किसानों को इस साल फसलों से अच्छी कमाई मिलने की उम्मीद है. बारिश की वजह से फसलों की खेती अच्छी होगी और गर्मियों में झीलों और नदियों से उन्हें ढ़ेर सारा पानी मिलेगा. हालांकि, यह चंद्रग्रहण भारत को छोड़ अफ्रीका, यूरोप, और अमेरिका के कुछ ही क्षेत्रों में नजर आने वाला है.
Lunar Eclipse 2019: परेशानियों से छुटकारा चाहते हैं तो चंद्र ग्रहण 2019 के दौरान ये काम जरूर करें