Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • आज का राशिफल, 17 फरवरी 2018: कुंभ राशि, मेष राशि, वृषभ राशि, कर्क राशि वालों के लिए बेहद खास रहेगा आज का दिन

आज का राशिफल, 17 फरवरी 2018: कुंभ राशि, मेष राशि, वृषभ राशि, कर्क राशि वालों के लिए बेहद खास रहेगा आज का दिन

आज का राशिफल, 17 फरवरी 2018: आज हम आपको बताएंगे कि कुंभ राशि, मेष राशि, वृषभ राशि, कर्क राशि, सिंह राशि और कन्या राशि के समेत दूसरी राशि के जातकों का दिन कैसे बीतेगा. इसके साथ जानिए की क्या कहती है आपकी राशि आज के दिन किस काम में मिलेगा लाभ.

Advertisement
आज का राशिफल 19 नवंबर 2019
  • February 17, 2018 9:17 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. आज का राशिफल, 17 फरवरी 2018: आज हम आपको बताएंगे कि कुंभ राशि, मेष राशि, वृषभ राशि, कर्क राशि, सिंह राशि और कन्या राशि के समेत दूसरी राशि के जातकों का दिन कैसे बीतेगा. इसके साथ जानिए कि किस राशि के जातकों को आज बिजनेस में लाभ के योग बन रहे हैं. जन्मकुंडली का हमारे जीवन में सीधा प्रभाव पड़ता है, राशिफल की मदद से हम भविष्य के बारे में जान सकते हैं. चलिए जानते है आपकी राशि क्या कहती है.

मेष राशि. मेष राशि वालों को आज कई मित्र बन सकते है जो भविष्य में काम आएंगे. आज आपकी राशि में धनलाभ का योग बन रहा है. किसी यात्रा का भी आप आनंद ले सकते है.

वृषभ राशि. आज का दिन वृषभ राशि वाले के लिए फलदायी है. जो लोग करोबार में उन्हे आज के दिन करोबार में लाभ मिल सकता है.

मिथुन राशि. मिथुन राशि वालों को आज थकान रहने वाली है. आज किसी नए कार्य करने में उत्साह नहीं रहेगा. अधिक धन खर्च हो सकता है. आज आपके पास नकारात्मक शक्ति रहेगी.

कर्क राशि. आज दिन भर शारीरिक और मानसिक थकान बनी रहेगी. आज अपने गुस्से पर काबू रखें. साथ ही परिवार में कोई विवाद हो सकता है, इसका ध्यान रखें.

सिंह राशि. जीवनसाथी के साथ आज किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है. आज आपका मन उदासीन रहेगा. किसी भी काम करने में मन नही लगेगा. कोर्ट कचहरी से आज दूर ही रहें नही तो हो सकता है नुकसान

कन्या राशि. आज आपके आसपास का माहौल खुशनुमा रहने वाला है. आज आर्थिक लाभ के योग बन रहे है. जो व्यक्ति बीमार है आज उनका स्वास्थ्य में सुधार होगा.

तुला राशि.आपकी बोली की मिठास से ही आपका आज काम बनेगा. आज का दिन आपके लिए अनुकुल रहने वाला है. आज खान पान पर ध्यान दें.

वृश्चिक राशि. आज के दिन अपने करीबी लोगों के साथ संबंधों में सावधानी बरतें. आज धन लाभ होने का योग बन रहा है. मां के स्वास्थ्य के कारण दिन भर थकान बनी रहेगी.

धनु राशि.आज का दिन नए कार्य को शुरू करने के लिए सबसे उत्तम है. आज पूरा दिन आप परिवार के आनंद से साथ बिताएंगे. शाम के समय किसी मित्र या परिवार से गिफ्ट मिल सकता है.

मकर राशि. आज दिन फलदायी है लेकिन किसी बात को लेकर परिवार में कलह हो सकता है. आज आप शेयर बाजार में निवेश का सोच सकते है. विद्यार्थियों का आज अभ्यास में कोई रूची नही रहेगी.

कुंभ राशि. आर्थिक रूप से आज का दिन बहुत लाभदायक है. दोस्तों के साथ आज समय व्यवीत करेंगे. किसी यात्रा का भी आंनद उठा सकते है.

मीन राशि. कोर्ट कचहरी से आज दूर ही रहे. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. परिवार के साथ मतभेद के कारण मिल रहे लाभ में हानि हो सकती है. लेन देन करने से पहले सोच विचार कर लें.

टैरो राशिफल, 17 फरवरी 2018: कन्या राशि वालों के लिए राय मशविरा साबित होगा लाभदायक

https://www.youtube.com/watch?v=x9Dz1yKsKgo

Tags

Advertisement