आज का राशिफल,13 अगस्त 2018: राशिफल का हमारे जीवन में खासा महत्तव होता है. दिन की शुरुआत ही हम राशियफल पढ़कर करते है जिससे आज के दिन होने वाले सभी अच्छे और बुरे कर्मों के बारें में पहले से ही हम जान लेते है. आज के राशिफल में देखिए, क्या कहतें हैं आपके सितारे.
नई दिल्ली. कर्म प्रधान होता है यानि जो हम करते हैं उसी का फल हमें मिलता है. लेकिन राशिफल का अपना अलग महत्व है. दैनिक, मासिक या फिर वार्षिक राशिफल जानकर हम आगे के लिए सतर्क हो जाते हैं. यानि अगर हमारे जीवन में कोई बड़ी मुसीबत आने वाली हो तो हम उसके लिए पहले से सचेत हो जाते हैं.
मेष: (च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ) आर्थिक निवेश आपके लिए अच्छे परिणाम ला सकते है. किसी महिला की सलाह आपकी सेहत में पॉजिटिव बदलाव लाएगी. पारिवारिक मामलों में थोड़ा लापरवाह बरताव रहेगा. किसी यात्रा पर ना जाए. कार्य क्षेत्र में ज्यादा तनाव रह सकता है. दिन के आखिर में कोई खुशखबरी मिल सकती है.
वृषभ: (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब) आज के दिन की गई यात्रा अच्छा परिणाम दे सकते है. व्यय अधिक रहेगा. कार्य क्षेत्र में संयम बरत कर चलें. कोई भी बदलाव या निर्णय ना लें. सेहत से संबंधित जैसे की पेट से जुड़ी समस्या आज आपको कष्ट दे सकता है, इसका ध्यान रखे.
मिथुन:(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को) आर्थिक स्थिति के शुभ संकेत है. कार्यक्षेत्र में कोई भी काम ध्यान से करें, तभी उन्नति होगी. परिवार में कोई नई शुरुआत आपके लिए शुभ समाचार लेकर आ सकती है. आज के दिन की गई यात्रा अच्छे परिणाम ला सकती है. सेहत की तरफ भी ध्यान दे. दिन खत्म होने से पहले कोई खुशखबरी आपको मिल सकती है.
कर्क:( ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) आर्थिक मामले बेहतर परिणाम देंगे. कार्यक्षेत्र में भी लिए गए निर्णय आपके लिए फायेदमंद साबित होंगे. यात्रा पर जाने से पहले थोड़ी सावधानी बरते, अच्छे परिणाम मिलेंगे. सेहत में अच्छे सुधार संभव है. परिवार में भी स्थितियां अनुकूल रहेंगी, सुकून प्राप्त होगा.
सिंह: (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) पारिवारिक सपोर्ट मिलेगा जिससे किसी परेशानी से आप आसानी से बाहर निकल आएंगे. किसी बड़े बुजुर्ग व्यक्ति का आर्शीवाद आपके लिए जीवन में सुख और शांति लेकर आएगा. यात्रा के दौरान कोई शुभ संकेत आपको मिल सकते है. आर्थिक मामलों में चिंता बनी रहेगी. एक साथ किए गए दो निवेशों को लेकर मन व्याकुल रहेगा. कार्यक्षेत्र में भी धीरे सकारात्मक बदलाव आएंगे. दिन के अंत में किसी बात को लेकर आपकी चिंताए बढ़ सकती है.
कन्या: (ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) आज का दिन आपके लिए खट्टे मीठे अनुभवों वाला हो सकता है. कार्यक्षेत्र में अपने लिए हुए फैसलें पर अड़े रहे. आर्थिक मामलों में किसी बात की वजह से परेशान रहेंगे. सेहत में हल्की सुधार की संभावना है, फिर भी पूरा ध्यान दे. यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है, जिससे आपको सफलता हासिल होगी. दिन के थकान के बाद सुकून से बैठे, शांति मिलेगी.
तुला: ( रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) आज के दिन कोई जल्दबाजी ना करे, धैर्य से काम करे.सेहत में अच्छे सुधार होंगे जिसके बाद आप तरोताजा अहसास करेंगे. आर्थिक व्यय को लेकर मानसिक चिंताए बढ़ सकती है. परिवार के साथ मिलकर आप माहौल को खुशनुमा बना देंगे. आज के दिन किसी भी यात्रा पर जाने से बचें. कार्यक्षेत्र में किसी व्यक्ति की वजह से कष्ट हो सकता है. दिन के आखिर में किसी बुजुर्ग की मदद से कार्यक्षेत्र की स्थितियां मजबूत बनेगी.
वृश्चिक: (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) आर्थिक व्यय के शुभ संकेत बनते दिखाई दे रहे है. निवेश से फायदा मिलने की उम्मीद है. कार्यक्षेत्र में आप रिलैक्स फील करेंगे. सेहत की तरफ जरुरत से ज्यादा ध्यान दे. आपने गुस्से पर काबू बनाए रखे. परिवार में किसी युवा से आपको सहायता मिल सकती है. यात्रा पर जाने का संयोग बन सकता है. दिन के खत्म होने तक कुछ परेशानियां आपको कष्ट देंगी, शांति से काम करे.
धनु: (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे) आर्थिक मामलों में सुकून रहेगा जिससे फायदे होने की उम्मीद है. परिवार में किसी बुजुर्ग की मदद मिल सकती है. आज के दिन किसी भी यात्रा पर न जाना ही बेहतर होगा, आपके लिए शुभ है. कार्यक्षेत्र में स्थितियां धीरे ही सही लेकिन अनुकूल बनी रहेंगी. सेहत भी पहले की तरह तंदरुस्त बनी रहेगी. दिन के आखिर में कोई खुशखबरी आपको मिल सकती है.
मकर: (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी) आर्थिक मामलों में स्थितियां मजबूत रहेगी. किसी महिला का साथ मिल सकता है. परिवार में किसी का विवाह तय हो सकता है. कार्यक्षेत्र में अकेला महसूस कर सकते हैं. किसी बात को लेकर अंदर ही अंदर घूटते जाएंगे. सेहत की तरफ ध्यान दे, तबीयत बिगड़ सकती है. यात्रा को टाल दे, नहीं तो चिंता बढ़ सकती है.
कुंभ: (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) कार्यक्षेत्र में कोई अच्छी खबर मिलेगी. धन में बढ़तोरी होगी. परिवारिक मामलों में शुभ स्थितियां पैदा होंगी. किसी यात्रा के दौरान कोई खुशखबरी मिल सकती है. दिन के खत्म होने से पहले कोई नई शुरुआत आपके लिए शुभ स्थितियां ला सकती है.
मीन: ( दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) आर्थिक मामलों को और मजबूत बनाएं. इसके लिए आपको ही कोशिश करनी पड़ेगी. मन लगाकर किए गए किसी काम में आपको उम्मीदों से कम सफलता मिलेगी. सेहत में अच्छे सुधार दिख सकते है. परिवार भी खुशनुमा बना रहेगा. किसी यात्रा पर जाने से पहले, सभी जरुरी कागजात ध्यान से रख ले, अन्यथा अंत में आपको परेशानी हो सकती है.
Teej 2018: हिंदू धर्म में क्या है हरियाली तीज का महत्व, जानिए किस दिन और कैसे करें पूजा
Raksha Bandhan 2018: कुछ खास होगा रक्षाबंधन, इस शुभ मुहूर्त में बहनें बांधें राखी
https://youtu.be/K8z3-5lEiHE