Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • आज का राशिफल, 9 अगस्त 2018: आज किसी सम्मानित व्यक्ति से मिल सकते हैं धनु राशि के जातक

आज का राशिफल, 9 अगस्त 2018: आज किसी सम्मानित व्यक्ति से मिल सकते हैं धनु राशि के जातक

कर्म सबसे जरूरी होता लेकिन राशिफल की अपनी महत्ता होती है. हर दिन का राशिफल हमें आने वाली परेशानियों से सचेत करता है ताकि हम उसके लिए पहले से तैयार रहें. आइये जानते हैं आज के दिन क्या कहते हैं आपके सितारे.

Advertisement
rashifal
  • August 9, 2018 4:13 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. सभी को कर्मों का फल भुगतना ही होता है क्योंकि कर्म सर्वोपरि है. लेकिन राशिफल की अपनी ही महत्ता है. राशिफल की मदद से आप आने वाली परेशानियों  के लिए पहले से तैयार रहते हैं और किसी परेशानी का उपाय भी पहले से कर सकते हैं. आज जानते हैं कि आज के  दिन क्या कहते हैं आपको सितारे.

मेष: (च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ) 

इस राशि के जातकों का दिन आज बेहद अच्छा रहेगा और कोई शुभ समाचार मिलेगा. घर परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा. समाज में लोग आपके व्यक्तित्व से प्रसन्न रहेंगे. अगर आप अविवाहित हैं तो शादी का प्रस्ताव मिल सकता है. किसी बड़े की मदद से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आ सकता है. शिव चालीसा का पाठ करें, सब कुछ अच्छा होगा.

वृषभ: (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब) 

वृष राशि वालों का आज किसी जरूरी काम से यात्रा करना पड़ सकती है. ऑफिस में बॉस आपसे खुश होंगे. आपको आपकी मेहनत का परिणाम मिल सकता है. कोई महिला मित्र आपको जरूरी काम में आपकी मदद कर सकती है. लवमेट किसी ट्रिप पर जाने का प्लान बना सकते हैं.

मिथुन:(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को) 

मिथुन राशि वालों की आज तरक्की हो सकती है. आपको ऑफिस में अपने अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. घर परिवार में सुख शांति का महौल बना रहेगा. इसके अलावा आपकी जीवनशैली में भी सुधार सकता है. आज 11 बार ‘ॐ’ शब्द का सस्वर उच्चारण करें, आपको मानसिक रूप से शांति मिलेगी.

कर्क:( ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) 

कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा. आज आप अपने जीवन साथी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. विद्यार्थियों को और अधिक मेहनत करने की जरूरत है. इसके अलावा आज जरूरी है कि आप बेकार की बहस से दूर रहें. आप अपनी काबिलियत से काम को आसानी से पूरा कर लेंगे. 

सिंह: (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे ) 

सिंह राशि वालों के आज का दिन सामान्य रहेगा. आज अपनी योग्यता साबित करने के लिए आपको थोड़ी अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. आज आप किसी पुराने दोस्त के साथ मुलाकात भी कर सकते हैं. जमीन-जायदाद के मामले में थोड़ी परेशानी आ सकती है.

कन्या: (ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) 

कन्य़ा राशि वालों का भाग्य आज उनका साथ देगा. जो काम कई दिनों से अटका है वह आज पूरा हो सकता है. प्रेम संबंधों के लिए आज का दिन अच्छा है. व्यावसायिक यात्रा सुखद रहेगी. वाणी में मधुरता रहेगी. मित्रों की सलाह काम आयेगी.

तुला: ( रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)  

इस राशि के जातक प्रॉपर्टी डीलर्स के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा. बचपन के दोस्तों के साथ मुलाकात हो सकती है. कोई यात्रा करने जा रहे हैं तो टाल दें. वाहन के प्रयोग में सावधानी बरतें. दुर्गा चालीसा का पाठ करें परेशानियां दूर होंगी.

वृश्चिक: (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू ) 

वृश्चिक राशि वालों का आज का दिन मां पिता और परिवार के साथ बीतेगा. सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. दैनिक कार्यों में सफलता के आसार बन सकते हैं. परिवार का पूर्ण सहयोग मिलेगा और स्वास्थ बेहतर रहेगा. भगवान गणेश की पूजा और आरती करें सब अच्छा होगा.

 धनु: (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे) 

आज आपके लिए अपने आप को बेहतर बनाने का अवसर है. इससे आपको समाज में अलग पहचान बनाने में मदद मिलेगी. साथ ही आज किसी सम्मानित व्यक्ति से मिलने का अवसर भी आपको मिल सकता है. किसी समारोह में जाने का प्लान बना सकते हैं. माँ सरस्वती को पीले चावल चढ़ाएं, सब अच्छा होगा.

मकर: (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी) 

आज मकर राशि वाले अपना रुका हुआ काम पूरा कर सकेंगे. इसके प्रभाव से आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आ सकता है. किसी का गुस्सा किसी और पर निकालने से आपके संबंधों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है.

कुंभ: (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) 

आज का दिन आप घूमने में बीतेगा. आप परिवार के साथ समय बिताएंगे. दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाने का प्लान बन सकता है. अगर आप व्यापारी हैं तो आज अचानक से कोई बड़ा फायदा हो सकता है.

मीन: ( दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

मीन राशि वालों के लिए दिन बेहतर है. आज दोस्तों के साथ आपके रिश्ते अच्छे होंगे. आफिस में सहयोग मिल सकता है. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा और जरुरी काम को निपटाने के लिए योजना बना सकते हैं.

आज का राशिफल, 8 अगस्त 2018: कर्क राशि वाले रहें सावधान, परिवार में हो सकता है मनमुटाव

आज का राशिफल, 7 अगस्त 2018: धनु राशि के जातकों को होगा आर्थिक लाभ, नौकरी में होगी वृद्धि

Tags

Advertisement