नई दिल्ली. कहावत है कर्म कर फल की इच्छा मत कर. लेकिन राशिफल का अपना ही एक खास महत्व होता है. क्योंकि इसकी सहायता से हम आगे आने वाली परेशानी या मुसीबत के लिए पहले से सतर्क रह सकते हैं. आइये जानते हैं कि आज क्या कहते हैं आपके सितारे.
मेष राशि : (च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहेगा. लोगों आज आपकी तारीफ कर सकते हैं. साथ ही आपको धन की प्राप्ति हो सकती है. आपकी सैलेरी में बढ़ोतरी के संकेत हैं. यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते आपको भविष्य में फायदा मिलेगा.
वृष राशि: (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब)
आपका आज का दिन अच्छा रहेगा और मानसिक रूप से भी आप स्वस्थ महसूस करेंगे. योजना के अनुसार सारे काम बनेंगे. अटके काम भी पूरे होंगे. आप सकारात्मक रवैये के कारण आसानी से मुश्किलों को पार कर सकते हैं. अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को यादगार बना देगा.
मिथुन राशि:(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को)
इस राशि के जातकों का दिन काफी अच्छा होने वाला है. हालांकि आपको किसी भी विवाद में पड़ने से बचना होगा. अपने मान सम्मान का ध्यान रखें. परिजनों के सदस्यों की अच्छी सलाह आज आपके लिए काफी लाभदायक साबित होगी . दिन अच्छा कार्य करने के लिए उचित है.
कर्क राशि:( ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन मिला जुला रहेगा. मन में चिंता बनी रहेगी. कार्यक्षेत्र में भी लिए गए निर्णय आपके लिए फायेदमंद साबित होंगे. यात्रा पर जाने से पहले थोड़ी सावधानी बरते, अच्छे परिणाम मिलेंगे. आज सोच-समझकर कार्य करने की जरूरत है.
सिंह राशि: (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि वालों के लिए दिन शानदार गुजरने वाला है. किसी बड़े बुजुर्ग व्यक्ति का आर्शीवाद आपके लिए जीवन में सुख और शांति लेकर आएगा. मित्रों से सहयोग मिल सकता है. मानसिक रूप से चिंता रहित हो जाएंगे. कार्य-सफलता के योग हैं. प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए यह दिन विशेष रहने वाला है.
कन्या राशि: (ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन ठीक ठाक ही बीतेगा. किसी भी तरह की बहस में पड़ने से बचें. व्यर्थ के खर्च न हों, इसका ध्यान रखें. आर्थिक मामलों में किसी बात की वजह से परेशान रहेंगे. सेहत में हल्की सुधार की संभावना है, फिर भी पूरा ध्यान दे. यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है, जिससे आपको सफलता हासिल होगी. किसके साथ आर्थिक लेन-देन कर रहे हैं इस बात में सावधानी बरतें.
तुला राशि: ( रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
दिन अच्छा रहेगा. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. मित्रों से सहयोग मिलेगा, जिससे आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. रुके हुए काम पूरे होंगे. परिवार के साथ मिलकर आप माहौल को खुशनुमा बना देंगे. आज के दिन किसी भी यात्रा पर जाने से बचें. कार्यक्षेत्र में किसी व्यक्ति की वजह से कष्ट हो सकता है.
वृश्चिक राशि: (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका दिन ठीक नहीं रहेगा. स्वास्थ को लेकर सचेत हो जाएं किसी प्रकार के वाद विवाद में पड़ने से बचें. आप शारीरिक कष्ट और मानसिक चिंता से दूर रहें. मनोरंजन के पीछे व्यर्थ खर्च कर सकते हैं. परिवार में किसी युवा से आपको सहायता मिल सकती है. यात्रा पर जाने का संयोग बन सकता है.
धनु राशि: (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
धनु राशि वालों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा. घर परिवार के पूर्ण आनंद ले सकेंगे. आपकी तरक्की हो सकती है. स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना होगा. कार्यक्षेत्र में स्थितियां धीरे ही सही लेकिन अनुकूल बनी रहेंगी. सेहत भी पहले की तरह तंदरुस्त बनी रहेगी.
मकर राशि: (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
आज आपका व्यापार से जुड़े कामों में मन लगेगा. मित्रों और सहयोगियों से लाभ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में अकेला महसूस कर सकते हैं. किसी बात को लेकर अंदर ही अंदर घूटते जाएंगे. सेहत की तरफ ध्यान दे, तबीयत बिगड़ सकती है.
कुंभ राशि: (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन मिला जुला साबित होगा. स्वास्थ के प्रति सतर्क रहें. क्योंकि शारीरिक रूप से आपको अस्वस्थता का अनुभव होगा. किसी यात्रा के दौरान कोई खुशखबरी मिल सकती है. दिन के खत्म होने से पहले कोई नई शुरुआत आपके लिए शुभ स्थितियां ला सकती है.
मीन राशि: ( दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका दिन अच्छा रहेगा. किसी यात्रा पर जाने से पहले, सभी जरुरी कागजात ध्यान से रख ले, अन्यथा अंत में आपको परेशानी हो सकती है. थोड़ी प्रतिकूलताओं का सामना करना पड़ सकता है. आकस्मिक धन लाभ आपके मन के भार को कम हो सकेगा. उगाही का धन व्यापारियों को मिल सकता है.
फैमिली गुरु: सावन के सोमवार में राशि के अनुसार करें ये उपाय, आर्थिक तंगी होगी दूर
फैमिली गुरु: सावन के वो 10 फूल जो आपकी हर मनोकामना करेंगे पूरी
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…