Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • आज का राशिफल, 9 जून 2018: धनु राशि वालों की पैसों के लेन-देन की वजह से हो सकती है अनबन

आज का राशिफल, 9 जून 2018: धनु राशि वालों की पैसों के लेन-देन की वजह से हो सकती है अनबन

आज का राशिफल, 9 जून 2018: आज किस राशि के लोगों को मिलेगा लाभ और किसे हानि, जानने के लिए पढ़िए आज का राशिफल. जानिए मेष राशि, वृषभ राशि, मिथुन राशि, कर्क राशि, सिंह राशि, धनु राशि, कुंभ राशि, मकर राशि, तुला राशि, कन्या राशि के समेत दूसरी राशि के जातकों का दिन कैसे बितेगा.

Advertisement
Today Rashifal in Hindi
  • June 9, 2018 7:48 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. आज का राशिफल, 6 जून 2018: आज के राशिफल के अनुसार कुंभ राशि, मेष राशि, कर्क राशि, तुला राशि, कन्या राशि वालों का दिन सामान्य रहेगा. वहीं आज का भविष्यफल के मुताबिक वृषभ राशि वालों का दिन तो अच्छा बितेगा लेकिन शाम तक किसी समस्या से घर सकते हैं. जानिए दूसरी राशि के जातकों का दिन कैसे बीतेगा.

मेष: (च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
ऑफिस में ध्यान लगा कर काम करें वरना काम में गलती हो सकती है. ऑफिशिली कोई भी निर्णय सोच समझ कर लें. कागजी कार्यवाही में सावधान रहें. हस्ताक्षर करने के पहले जांच कर लें.

वृषभ: (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब )
कारोबारियों के लिहाज से आज का दिन आपके लिये शुभ रहने वाला है. आज का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है. बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. आपकी राशि के लिए चंद्रमा की ठीक स्थिति में होने की वजह से है.

मिथुन:(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को )
छात्रों के लिए आज का दिन जबरदस्त रहने वाला है. कारोबारियों को बढ़िया डील मिल सकती है. आज आपके कई महत्वपूर्ण काम दोस्तों की मदद से काम पूरे होंगे. जीवनसाथी के साथ यात्रा पर जा सकते हैं.

कर्क:( ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है. कारोबारियों द्वारा किया गया निवेश फायदा दिलवाएगा. आज आप अपने जरूरी काम निपटा लें देरी न करें. आज आपकी चिंता कम होगी.

सिंह: (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे )
सिंह राशि वालों का दिन सामान्य रहेगा. हालांकि आज आपको हानि हो सकती है वह धन के मामले में भी हो सकती है और बिजनेस के मामले में भी हो सकती है. आज आपको सावधानी सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

कन्या: (ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका दिन धन के मामले में शुभ है आपके द्वारा किया गया निवेश सही साबित होगा. कपड़ा व्यापारियों के लिए तो आज का दिन बेहद शुभ है उन्हें खास फायदा होने के संभावना है. खर्च-निवेश का फैसला भी खुद ही करें.

तुला: ( रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि के लोग कोर्ट कचहरी के मामले में सावधानी बरतें. दुश्मनों पर जीत मिलेगी. बिजनेस में फायदा हो सकता है. सामान्य परिणाम देने वाला दिन है. आज आप किसी भी तरह अपना काम पूरा कर ही लेंगे और लोगों से भी आपको मदद मिलती रहेगी.

वृश्चिक: (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू )
वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहाने वाला है. नौकरी की तालाश आज पूरी होगी. नौकरीपेशे वाले लोगों को पदनोन्ति मिलेगी. प्रेमी या जीवनसाथी की सलाह से धन लाभ हो सकता है. लव लाइफ रोमांटिक रहेगी.

धनु: (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
आज का दिन असामान्य रहने वाला है. सुस्ती और आलस्य भरा महसूस करेंगे. पैसों को लेकर किसी के साथ कोई अनबन की स्थिति भी बन सकती है. निवेश को लेकर सावधानी बरतें. जीवनसाथी से संबंधों में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं.

मकर: (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
मकर राशि के लिए आज का दिन बेहद शुभ रहने वाला है. आज की खासियत यह होगी कि आपके पुराने सभी काम पूरे होंगे. लेकिन आज आपको रोजाना की तुलना में मेहनत ज्यादा करनी होगी. आपकी मेहनत का फल अवश्य मिलेगा.

कुंभ: (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है. निवेश को लेकर सावधानी बरतें. आपके ज्यादातर अधूरे काम पूरे हो सकते हैं. आज आपको कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात होगी जिससे आप अपनी भावनाएं शेयर कर सकें.

मीन: ( दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि वालों का आज मूड बहुत अच्छा रहने वाला है. लव लाइफ रोमांटिक होगी. आत्मविश्वास की कमी ने होने दें. जिद को लेकर फंस सकते हैं. अपने कामकाज में सुधार की आवश्यकता है.

फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय तो नाकाम होगी आपके खिलाफ चल रही साजिश

फैमिली गुरु: गरीबी दूर करेंगे जय मदान के 11 अचूक महाउपाय

https://www.youtube.com/watch?v=Gl3xljXZj_k

Tags

Advertisement