Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • आज का राशिफल, 29 जून 2018: धनु राशि वाले निवेश में बरतें सावधानी

आज का राशिफल, 29 जून 2018: धनु राशि वाले निवेश में बरतें सावधानी

आज का राशिफल, 29 जून 2018: मेष, वृषभ, मिथुन, कन्या, सिहं, तुला, धनु, कुंभ, मकर, वृश्चिक व मीन राशि का भविष्यफल पढ़ जानिए किन जातकों को क्या सावधानी बरतनी हैं और क्या आने वाले हैं मुख्य बदलाव.

Advertisement
today 29 june rashifal in hindi daily horoscope aaj ka raashifal in hindi
  • June 29, 2018 7:05 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः आज का राशिफल, 29 जून 2018: राशिफल के द्वारा भविष्य में होने वाली गतिविधियों को जाना जाता है. भविष्यफल के जरिए हम आने वाले समय के बारे में सचेत हो जाते हैं और लाभ व हानि का अनुभव कर पाते हैं. जानिए राशि के जातकों को आज मिल रहा है लाभ. मेष राशि, कर्क राशि, तुला राशि, कुंभ राशि के समेत दूसरी राशि के जातकों का दिन कैसे बीतेगा.

मेष: (च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
मेष राशि वालों का आज का दिन उतार चढ़ाव से भरा होगा. आज आपका दिन भाग दौड़ से भरा होगा. नौकरी पेशे वालों का दिन भी शुभ है.

वृषभ: (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब )
वृषभ राशि के जातकों का दिन सामान्य रहेगा. परिवार के साथ समय बिताएंगे. परिवार के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं. समाज में आपका मान सम्मान बढ़ेगा व आपके काम की प्रशंसा होगी.

मिथुन:(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को )
मिथुन राशि वाले जातकों का दिन शुभ रहने वाला है. यात्रा से बचें वरना बड़ी हानि झेलनी पड़ सकती है. आज धनलाभ का योग बनेगा. लंबी समय से चल रही परेशानियां दूर होंगी.

कर्क:( ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि वालों का आज का दिन सामान्य रहने वाला है. जीवनसाथी के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं. कर्क राशि वालों को सलाह दी जाती है कि वह दिखावे से बचने की कोशिश करें.

सिंह: (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे )
सिंह राशि के जातकों का दिन तो सामान्य रहेगा लेकिन आप अपने उटपाटंग बयानों की वजह से फंस सकते हैं. आपको आज कई मौके मिलेंगे लेकिन उन्हें पहचानने की आवश्यकता है.

कन्या: (ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि के जातकों का दिन शुभ रहेगा. आज आपका आत्मविश्वास आपको सफलता दिलवाने में मदद करेगा. कारोबारियों के लिए भी दिन शुभ है कोई बड़ी डील मिल सकती है.

तुला: ( रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि वालों का दिन सामान्य से बेहतर रहेगा. आज आपको निवेश में लाभ मिलेगा. लेकिन अपनी वाणी पर कंट्रोल रखें.

वृश्चिक: (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू )
वृश्चिक राशि वाले आज सावधानी से हर काम को करें वरना जल्दबाजी में काम खराब कर सकते हैं. मार्केटिंग वाले लोगों के लिए दिन शुभ हैं.

धनु: (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
धनु राशि वाले अपनी सेहत पर ध्यान दें. भावुक होकर कोई भी फैसला न लें. निवेश करने के पहले किसी समझदार की राय अवश्य लें.

मकर: (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
मकर राशि वालों की संतान की ओर से चिंता बढ़ सकती है. बच्चों की सेहत बिगड़ सकती है घर का माहौल खराब हो सकता है. किसी पर भरोसा न करें जल्दी से.

कुंभ: (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि के जातकों का दिन शुभ रहेगा. आज आप घूमने के लिए ट्रिप पर जा सकते हैं. लेकिन आपको सलाह दी जाती है कि साथियों से सतर्कता बरतें. आपका कोई साथी आपको धोखा दें सकता है. ये ट्रिप आपके लिए नसूम साबित हो सकती है.

मीन: ( दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि वालों की जीवनसाथी के साथ खटपट हो सकती है. छात्र पढ़ाई पर ध्यान दें. लोगों के परिवार के किसी सदस्य से विवाद हो सकता है. गुस्से पर काबू रखें.

Festivals and Holidays in July 2018: जुलाई माह में आएंगे 25 व्रत-त्योहार, संकष्टी चतुर्थी से होगी शुरुआत

Shraavana 2018: 28 जुलाई से शुरू हो रहा है सावन, जानें श्रावण सोमवार और महत्वपूर्ण तिथियां

https://www.youtube.com/watch?v=DgyBGCKSIOc

Tags

Advertisement