Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • आज का राशिफल, 23 जून 2018: मिथुन राशि वाले लोग अपने कामकाज पर खास ध्यान दें

आज का राशिफल, 23 जून 2018: मिथुन राशि वाले लोग अपने कामकाज पर खास ध्यान दें

आज का राशिफल, 23 जून 2018: आज हम आपको बताएंगे आपके आने वाले समय के बारे में. इसके साथ ही जानिए कि आपको किन किन बातों का ख्याल रखना है और क्या सावधानी बरतनी है. इसके साथ ही जानिए कि कौनसी राशि के जातकों को कारोबार में आज मिल रहा है लाभ.

Advertisement
today 23 june rashifal in hindi daily horoscope aaj ka raashifal in hindi mithun rashi ke log kam par dhyan den nuksan ho sakta hai.
  • June 23, 2018 7:43 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: आज का राशिफल, 23 जून 2018 : राशिफल या भविष्यफल के जरिए 12 राशियों के भविष्य का अंदाजा लगाया जाता है. राशिफल की मदद से सावधानी व कौन सी चीजें रहेंगी शुभ ये सब जान सकते हैं. जानिए मेष राशि, वृषभ राशि, मिथुन राशि, कर्क राशि, सिंह राशि, मकर राशि, मीन राशि, कुंभ राशि, कन्या राशि, तुला राशि के समेत दूसरी राशि के जातकों का दिन कैसे बीतेगा.

मेष: (च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)

मेष राशि के वालों का आज का दिन सामान्य रहने वाला है. इस राशि वालें बिज़नेसमैन लोंगों को आज लाभ हो सकता है. छात्रों को आज कम मेहनत में ज्यादा फल प्राप्त होगा. युवाओं को मिलेगा बड़ों का सहयोग बनेंगे सफलता के अवसर. इस राशि वाले लोगों अगर आज प्रॉपर्टी खरीदना चहाते हैं तो आज अच्छा दिन है

वृषभ: (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब )

वृषभ राशि के लोग अपने वैवाहिक जीवन पर ध्यान दें. क्रेटीविटी के लोगों को आज सफलता मिल सकती है. संतान पकक्ष की तरफ से अच्छी खबर मिलेगी. इस राशि के लोग आज सावधान रहे नही तो कोर्ट-कचेहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं.

मिथुन:(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को )

मिथुन राशि वाले लोग अपने कामकाज पर खास ध्यान दें. साइंस के स्टूडेंट को आज बाहर जाने का अवसर प्राप्त हो सकता है. लंहे समय से चल रही परेशानी से निजात मिलेगी. इस राशि के लोगों के लिए आज प्रॉपर्टी खरीदने के लिए अच्छा दिन है. पार्टनर को आज कहीं बाहर ले कर जाएं

कर्क:( ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

कर्क राशि के जातकों का दिन शुभ रहेगा. इस राशि के लोग आज कहीं धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं. जीवनसाथी से कलह हो सकती है कोई बी विवादित बोल न बोले. नया घर खरीदने का सपना देखने वाले आज घर खरीद सकते हैं. पढाई लिखाई से जुड़े लोगो को आज बड़ा सम्मान मिल सकता है.

सिंह: (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे )

सिंह राशि वालों की जिंदगी में कलेश खत्म होंगे. इस राशि के जो लोग जो टीचर हैं उन्हें सुख समाचार मिल सकता है. कंप्यूटर और बिजली के उपकरण से डुड़े लोगों को धन लाभ हो सकता है. आज कर सकते हैं जीवनसाथी से मन की बात मिलेगा पाटर्नर का पूरा साथ.

कन्या: (ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

कन्या राशि के जातकों को खुशी भरा समाचार मिल सकता है. बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी. कला क्षेत्र से जुड़े लोगो को आज बड़ी सफलता मिल सकता है. कपड़ा व्वयास लोगों को मिल सकता है बड़ा आर्डर

तुला: ( रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

तुला राशि को मान सम्मान मिलेगा. इस राशि के जातक व्वयास में ध्यान दें उतार चढ़ाव की संभावना. अभियनता से जुड़े लोगो को आज नये ऑफर मिल सकते हैं. इस राशि के लोग आज कहीं  घुमने-फिरने जा सकते हैं. आज आप बहार के खाने से बचे नहीं तो स्वास्थ्य बिगड़ सकता है.

वृश्चिक: (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू )

वृश्चिक राशि वालों का दिन आज खुशियों से भरा रहेगा. इस राशि के लोग आज ऑफिस के काम से कहीं बहार जा सकते हैं. इस राशि के स्टूडेंट आज पढाई पर खास ध्यान दें. नौकरी की तलाश वालों को आज नई जॉब मिल सकती है. आज पार्टनर के साथ कहीं धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं. आज नये वाहन खरीदने के लिए अच्छा दिन है.

धनु: (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)

धनु राशि वालों आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा. इस राशि के जातक आज नया काम शुरु कर सकते हैं. परिवार की तरफ से सुख समाचार मिल सकता है. इस राशि के लोग आज स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें. आज परिवार के साथ कहीं बाहर जा सकते हैं.

मकर: (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)

मकर राशि के घर आज मेहमान आएंगे उनके साथ ही आधा दिन गुजर जाएगा. इस राशि के जो लोग म्यूजिक से डुड़े हैं आज उन्हें ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. लंबे समय से चल रही परेशानी खत्म होगी. 

कुंभ: (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

कुंभ राशि के जातकों का दिन शुभ रहेगा. इस राशि के जातकों को आज मनचाही चीज मिल सकती है. पार्टनर के साथ कहीं बाहर जा सकते हैं. बिजनेसमेन लोगों के लिए आज का दिन अच्छा है.

मीन: ( दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

मीन राशि वाले आर्थिक रूप से समृद्ध रहेंगे. इस राशि के जातक आज नया बिजनेस शुरु कर सकते हैं. बड़े की सलाह ले बिगड़े काम बन सकते हैं. घर में आज धार्मिक कार्य हो सकता है. मेहमान आने के योग हैं. दाम्पत्य संबंध मजबूत बनेंगे.

सुबह उठकर करते हैं ये काम तो हो जाएं सावधान, सेहत पर पड़ रहा है खराब असर

फैमिली गुरु: राशि के अनुसार लगाएंगे परफ्यूम तो बनेंगे बिगड़े काम

Tags

Advertisement