Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • आज का राशिफल, 21 जून 2018 : मिथुन, कर्क और सिंह राशि वाले इन बातों का रखें ध्यान वरना बुरा फंसेंगे

आज का राशिफल, 21 जून 2018 : मिथुन, कर्क और सिंह राशि वाले इन बातों का रखें ध्यान वरना बुरा फंसेंगे

आज का राशिफल, 21 जून 2018: जानिए कि किस राशि के जातकों को आज मिल रहा है लाभ और किसे बरतनी होगी क्या सावधानी. मेष राशि, कर्क राशि, कुंभ राशि, कन्या राशि, तुला राशि के समेत दूसरी राशि के जातकों का दिन कैसे बीतेगा.

Advertisement
today 21 june rashifal in hindi daily horoscope aaj ka raashifal in hind
  • June 21, 2018 11:24 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः आज का राशिफल, 21 जून 2018 : राशिफल या भविष्यफल के जरिए 12 राशियों के भविष्य का अंदाजा लगाया जाता है. राशिफल की मदद से सावधानी व कौन सी चीजें रहेंगी शुभ ये सब जान सकते हैं. जानिए मेष राशि, वृषभ राशि, मिथुन राशि, कर्क राशि, सिंह राशि, मकर राशि, मीन राशि, कुंभ राशि, कन्या राशि, तुला राशि के समेत दूसरी राशि के जातकों का दिन कैसे बीतेगा.

मेष: (च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
मेष राशि के वालों का आज का दिन सामान्य रहने वाला है. आप अपने कई कामों में बिजी रहने वाले हैं. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बीतेगा.

वृषभ: (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब )
वृषभ राशि के लोग अपने वैवाहिक जीवन पर ध्यान दें. छोटे मतभेदों को तुरंत सुलझाएं. आज आपके द्वारा किया गया निवेश लाभ दिलवाएगा.

मिथुन:(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को )
मिथुन राशि वाले लोग अपने कामकाज पर खास ध्यान दें. पार्टनर के साथ अनबन को लेकर चितिंत हो सकते हैं. जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे.

कर्क:( ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि के जातकों का दिन शुभ रहेगा. कारोबार में फायदा हो सकता है. पार्टनर से आपको पूरा सपोर्ट मिलेगा. कुछ कामों में आपको दिक्कत आएगी.

सिंह: (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे )
सिंह राशि वालों की जिंदगी में कलेश खत्म होंगे. अधूरे काम पूरे होंगे. घर की कुछ चिंताओं से आप फ्री महसूस करेंगे. पूजा पाठ करने से आपको मन की शांति मिलेगी.

कन्या: (ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि के जातकों को खुशी भरा समाचार मिल सकता है. बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी. कामकाजी महिलाओं को पदोन्नति को चांस मिल सकता है.

तुला: ( रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि को मान सम्मान मिलेगा. काम में लगाई गई मेहनत से ही आपको प्रशंसा का चांस मिल सकता है. इस राशि के छात्रों को करियर में कोई बड़ा फैसला कर सकते हैं.

वृश्चिक: (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू )
वृश्चिक राशि वालों को कई कामों में कठिन फैसला लेना पड़ेगा. परिवार के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं.

धनु: (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
धनु राशि वालों के साथ कुछ ऐसा हो सकता है जिसकी आपने कभी कल्पना नहीं की थी. लेनदेन के मामलों में सावधानी बरतने की जरूरत है लेकिन धन लाभ के योग बन रहे हैं.

फैमिली गुरु: जानिए लक्ष्मी जी को नाराज होने से रोकने के उपाय

फैमिली गुरु: जानिए लक्ष्मी जी को नाराज होने से रोकने के उपाय

Tags

Advertisement