Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • आज का राशिफल, 17 जून 2018: मिथुन राशि वाले फिजूलखर्ची पर लगाएं लगाम वरना होगी परेशानी

आज का राशिफल, 17 जून 2018: मिथुन राशि वाले फिजूलखर्ची पर लगाएं लगाम वरना होगी परेशानी

आज का राशिफल, 17 जून 2018: आज हम आपको आपके आने वाले समय के बारे में बताएंगे कि आपको किन किन बातों का ध्यान रखना है और क्या सावधानी बरतनी है. साथ में जानिए कि किस राशि के जातकों को आज मिल रहा है लाभ.

Advertisement
today 16 june rashifal in hindi daily horoscope aaj ka raashifal in hindi
  • June 16, 2018 9:36 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः आज का राशिफल, 16 जून 2018: राशिफल के जरिए भविष्य के गतिविधियों को जाना जाता है. आज हम आपको आपके आने वाले समय के बारे में बताएंगे कि आपको किन किन बातों का ध्यान रखना है और क्या सावधानी बरतनी है. साथ में जानिए कि किस राशि के जातकों को आज मिल रहा है लाभ. मेष राशि, कर्क राशि, कुंभ राशि, कन्या राशि, तुला राशि के समेत दूसरी राशि के जातकों का दिन कैसे बीतेगा.

मेष: (च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
आज आप करियर से जुड़ा कोई गंभीर फैसला ले सकते हैं. किसी नए काम की शुरूआत करने के लिए भी दिन शुभ है, हालांकि आज का दिन भागमभाग वाला रहने वाला है.

वृषभ: (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब )
नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं की तलाश पूरी होगी. पुराने दोस्तों से मुलाकात होगी उनके साथ अच्छा समय बितेगा. नए काम की शुरूआत करने का विचार बनाएंगे. काम का भार बढ़ सकता है.

मिथुन:(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को )
काम को लेकर आप पर बॉस का विश्वास बढ़ेगा. आपके काम की खूब प्रशांसा होगी. निवेश के बारे में विचार करेंगे. खरीदारी पर सयंम बरतें इससे फिजूलखर्ची बढ़ सकती है.

कर्क:( ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि वालों का आज का दिन शुभ रहने वाला है. जीवनसाथी के साथ दिन अच्छे से बीतेगा. किसी यात्रा की योजना बना सकते हैं. नौकरी या बिजनेस में कुछ ऐसे काम होने के योग हैं जिनका फायदा आपको आने वाले दिनों में मिलेगा. रुका हुआ पैसा आपको मिल सकता है.

सिंह: (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे )
सिंह राशि वाले व्यापारिक यात्राएं और दौड़-भाग के काम के सिलसिले में बिजी रहने वाले हैं. काम पर खास ध्यान दें अन्यथा आपके लिए परेशानी खड़ी हो सकती है. किसी को लव प्रपोजल न दें.

कन्या: (ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि वाले नौकरी व व्यवसाय से जुड़ा बड़ा फैसला ले सकते हैं. जो भी फैसला लेंगे संभवत: आपके फेवर में ही रहने वाला है. अपने काम के दम पर आज आप साथ के लोगों को इम्प्रेस कर सकते हैं.

तुला: ( रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि के जातक परिवार को समय देना न भूलें. पैसों से जुड़ा किसी भी मामले पर नरमी न बरतें. दाम्पत्य जीवन में मधुरता आ सकती है. आपके काम को लेकर लोग आपकी ओर एक्ट्रेक्ट हो सकते हैं.

वृश्चिक: (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू )
आज आपको मेहनत का फल मिल सकता है. काम के लिए चारों ओर प्रशंसा मिलेगी. लव लाइफ रोमांटिक रहेंगे. ज्यादातर मामलों में दिन अच्छा कहा जा सकता है. कठिन काम भी आसानी से होने की संभावना है.

धनु: (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
धनु राशि के जातक व्यवसाय में रिस्क लेने से बचें. वाणी पर संयम बरतें. यात्रा व वाहन चलाते समय सावधानी बरतें वरना दुर्घटना के योग बन रहे हैं.

मकर: (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
मकर राशि के जातक माता-पिता से संबंधों में कड़वाहट हो सकती है. आपको किन्हीं मामलों पर कठनाई बरतनी पड़ सकती है. विचार कर सकेंगे.

कुंभ: (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि वालों को परिवार का सहयोगा मिलेगा. नौकरीपेशे वाले लोगों को प्रमोशन का लाभ मिल सकता है. भविष्य के प्लानिंग को लेकर चितिंत रह सकते है. बुजुर्ग से हुई बातचीत कर आपके कई प्रॉब्म का सोल्यूशन मिल सकता है.

मीन: ( दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि वाले आज आपकी ऐसे लोगों से मुलाकात होगी जो आपकी मदद करेंगे अच्छी सलाह देंगे. नए कामों को लेकर आप प्लानिंग करेंगे. खासतौर पर नौकरी का जो नया ऑफर आपको मिले, उस पर ध्यान दें.

त्रासदी के 5 साल बाद भी केदारनाथ में कायम हैं खौफ के निशान

फैमिली गुरु: जानिए लक्ष्मी जी को नाराज होने से रोकने के उपाय

Tags

Advertisement