Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • आज का राशिफल,1 अगस्त 2018: जानिए राशि के अनुसार आज के दिन क्या होगा शुभ-अशुभ, कौन से जातकों को होगा लाभ

आज का राशिफल,1 अगस्त 2018: जानिए राशि के अनुसार आज के दिन क्या होगा शुभ-अशुभ, कौन से जातकों को होगा लाभ

आज का राशिफल,1अगस्त 2018: आज के राशिफल में जानिए मेष राशि से लेकर मीन राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन. साथ ही कौन से कामों में मिलेगी सफलता और कौन से काम होगा आज आपके लिए शुभ.

Advertisement
Aaj Ka Rashifal In Hindi 11 May 2019
  • August 1, 2018 5:34 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. आज का राशिफल, 1 अगस्त 2018: कर्म प्रधान होते हैं लेकिन राशियों के अनुसार किए गए उपायों का भी हमें बेहतर लाभ मिलता है. राशिफल का हमारे जीवन को सुखदायी बनाने में अहम योगदान रहा है. राशिफल की मदद से हम आने वाले अच्छे और बुरे समय के बारे में जान सकते हैं. साथ ही इससे जुड़े उपाय कर भविष्य में आने वाली परेशानियों से भी बच सकते है. तो जानिए, किस राशि के जातकों को आज मिल रहा है लाभ और वृषभ, तुला, वृश्चिक, कुंभ, मीन राशियों समेत सभी 12 राशियों के जातकों का कैसा रहेगा आज का दिन.

मेष: (च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ) पढ़ाई लिखाई के मामले में आज आप कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. समझदारी तरीके से खरीददारी कर आप फिजूल खर्चे से बच सकते हैं. किसी की बातों में आकर अपने दूसरे रिश्तों को बगड़ने न दे. सावन का महीना शुरु हो चुका हैं तो आज देवी मां को हलवे का प्रसाद चढ़ाना ना भूले.

वृषभ: (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब) किसी की नकल न करे. किसी करीबी परिवार के साथ अपने मन का हाल बता कर बोझ कम कर सकते है. अपने सुख सुविधा के हिसाब से पैसे खर्च करे. देवी मां को लाल झंड़ा अर्पित करे, समाज में नाम बड़ेगा.

मिथुन: (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को) बिना सोचे समझे काम न करे वरना आप तरक्की में पीछे रहेंगे. परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताए. अपने प्यार को नया नाम दे, नया रिश्ता दे. दोस्तों के साथ घूमने जाए. संतान के स्वभाव में आए परिवर्तन से आपको निराशा हो सकती है.

कर्क:( ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) काम में मिल रही लगातार सफलता से आपको जीवन में वृद्धि मिलेगी. नौकरी में नया पद मिल सकता है. कारोबार में लाभ होगा. विपरीत परिस्थिति में फंसने की उम्मीद है. अपने करियर पर ध्यान देने की जरुरत है. धर्म में रुचि बढ़ेगी. देवी के मंदिर में खीर का चढ़ावा चढ़ाए.

सिंह: (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे ) नए काम में अच्छी शुरुआत से आत्मबल बढ़ेगा साथ ही काम में वृद्धि होगी.पढ़ाई लिखाई में मन नहीं लगेगा. भाई-बहनों से विवाद होने के पूरे आसार है. देवी मां को लाल चुनरी चढ़ाए.नई भूमि पर निवेश करने के योग बन सकते है.

कन्या: (ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) परिवार के साथ जरुरत से ज्यादा समय बिताए. नौकरी में आपके सहकर्मियों से सहयोग मिलने के पूरे आसार है. खुद का नया बिजनेस शुरु कर सकते है. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. सरकारी नौकरी मिलने की उम्मीद है. किसी देवी के मंदिर में चोला अपर्ण करे.

तुला: ( रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) आज का दिन आपके लिए बेहद खास होने वाला है. आपकी दिनचर्या में आए बड़े बदलाव से खुश होंगे. राजनीति से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन महत्तवपूर्ण है. कार्य परिसर में नई जिम्मेदारी मिलने की उम्मीद है.

वृश्चिक: (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू ) खुद के लिए समय निकाले और अपने पसंदीदा काम को करने में समय बिताए. आपको अपने पार्टनर की सेहत की चिंता सताएगी. घर की संपत्ति से जुड़े मसले आपसी हल निकाल कर ही पूरे होंगे. माता को हरी लाल चूड़िया चढ़ाए.

धनु: (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे) लोग आपका मजाक बना सकते है क्योंकि आप अपने फैसले पर डटे हुए है. अपने काम के प्रति ईंमानदार रहे. बिजनेस में प्रगति होगी. अर्थिक स्थिति में सुधार होने के पूरी उम्मीद है.रुके काम फिर से पूरे होंगे.

मकर: (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी) अपने व्यक्तिव से आप सभी को अपना बना लेंगे. आपसी संबंधो में सुधार के साथ ही मौज मस्ती में दिन बीतेगा. मान सम्मान मिलेगा. मंदिर में हवन करवाए आपकी मनोकामना पूरी होंगी.

कुंभ: (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) मेहनत के अनुसार सफलता न मिलने पर आप उदास हो सकते है. अपनों से धोखा मिल सकता है. कार्य क्षेत्र पर सहकर्मियों का सहयोग न मिलने से आपके काम अधूरे रह जाएंगे.

मीन: ( दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) संतान की जरुरतो को पूरा करने में दिन बीतेगा. शादी रचा रहे लोगों के लिए आज का दिन बेहद शुभ है. देवी मां को हल्दी कुमकुम चढ़ाए. अपने साथ काम कर रहे सहयोगी के शुभ काम में शामिल होंगे.

आज का राशिफल, 31 जुलाई 2018: कन्या राशि के लोगों को ऑफिस की परेशानियां दे सकता है मानसिक तनाव

फैमिली गुरु: सावन में इस मंत्र को जपने से शिव पार्वती होंगे प्रसन्न, बनेगा जल्द शादी का योग

Tags

Advertisement