Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Thursday Puja Tips: गुरुवार को करें विष्णु भगवान और केले के पेड़ की पूजा, होगी धन वर्षा

Thursday Puja Tips: गुरुवार को करें विष्णु भगवान और केले के पेड़ की पूजा, होगी धन वर्षा

Thursday Puja Tips: जिन भी लोगों को धन की तंगी परेशान कर रही है उन लोगों के लिए कई उपाए हैं. गुरुवार को केले के पेड़ और विष्णु भगवान की पूजा करने से धन की तंगी दूर हो सकती है. इसके लिए जानें कैसे करें केले के पेड़ और भगवान विष्णु की पूजा.

Advertisement
Banana Tree Vishnu Lord Prayer
  • February 14, 2019 3:30 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. हिंदू धर्म के अनुसार हफ्ते के हर दिन अलग भगवान की पूजा की जाती है. इस अनुसार गुरुवार को भगवान विष्णु की पूजा होती है. भगवान विष्णु को केले का पेड़ बेहद प्रिय है. भगवान को प्रसन्न करने के लिए गुरुवार को केले के पेड़ की भी पूजा की जाती है. गुरुवार को केले के पेड़ की पूजा करने वाले व्यक्ति के जीवन में धन की तंगी नहीं रहती और व्यक्ति की आय में बढ़ोतरी होती है. इसके अलावा बेरोजगार लोगों को रोजगार भी मिलता है. जानें भगवान विष्णु और केले के पेड़ की पूजा करने के तरीके.

सबसे पहले सुबह उठकर स्नान करें. कोशिश करें की पीले रंग के कपड़े पहने क्योंकि भगवान विष्णु का प्रिय रंग पीला है. स्नान के बाद घी का दीपक जलाकर भगवान विष्णु की पूजा करें. विष्णु भगवान का केसर से तिलक करें. भगवान का पीले चावल और पीली मिठाई से भोग लगाएं. किसी को केले का दान करें. जल में हल्दी मिलाकर सूर्यभगवान को चढ़ाएं. गुड़, दाल और हल्दी की गांठ केले के पेड़ पर जरूर चढ़ाएं.

नियम से हर गुरुवार इसी तरह भगवान विष्णु की पूजा करने वाले व्यक्तियों पर भगवान विष्णु का आशीर्वाद बना रहता है. मां लक्ष्मी भी केले के पेड़ के पूजन से बहुत खुश होती हैं. केले के पेड़ की पूजा करने वाले व्यक्ति के जीवन में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और धन वर्षा होती है. गुरुवार के दिन विष्णु जी की पूजा से पारिवारिक जीवन में स्थायित्व और सुख-शांति प्राप्ति होती है.

Horoscope Today Wednesday 14 February 2019 In Hindi: मकर राशि के लोगों को पैसों की चिंता करेगी परेशान, कुंभ राशि को किस्मत का मिलेगा साथ

Valentines Day 2019 Horoscope: जानें वेलेंटाइन डे पर राशि के अनुसार पार्टनर का कैसा रहेगा मूड

Tags

Advertisement