नई दिल्ली: दिसंबर का महीना शुरू हो चुका है जो साल का आखिरी महीना होता है. वहीं, साल 2024 में अब कुछ ही दिन बचे हैं और जल्द ही नया साल शुरू हो जाएगा. हर कोई नए साल का बेसब्री से इंतजार करता है. लेकिन इसके साथ ही यह भी महत्वपूर्ण है कि हम पुराने वर्ष में घटित घटनाओं का अवलोकन करें.
ग्रहण के बारे में बात करते हुए ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास कहते हैं कि ग्रहण एक खगोलीय घटना है, जिसे वैज्ञानिक एक अद्भुत घटना मानते हैं.क्योंकि उनके लिए यह एक ऐसा अवसर है जो नई खोजों का मौका देता है. मगर धार्मिक और ज्योतिष दृष्टि से सूर्य या चंद्र ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता है.
सूर्य और चंद्र ग्रहण हर साल लगते हैं. साल 2024 में भी 2 सूर्य ग्रहण और 2 चंद्र ग्रहण थे. वहीं इस साल कुछ खास मौकों पर ग्रहण की छाया रही. आइए जानते हैं साल 2024 में किन मौकों पर सूर्य और चंद्र ग्रहण लगे.
25 मार्च 2024 होली
साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च 2024 को लगा था, जो एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण था। इस दिन होली का त्यौहार मनाया गया. हालांकि भारत में दिखाई न देने के कारण यहां इसका सूतक मान्य नहीं था.
8 अप्रैल चैत्र नवरात्रि
इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल 2024 को लगा था, जो पूर्ण सूर्य ग्रहण था. सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को रात 9:12 बजे शुरू हुआ और मध्यरात्रि 1:25 बजे समाप्त हुआ. पंचांग के मुताबिक चैत्र नवरात्रि 8 अप्रैल को ही रात 11:50 बजे शुरू हो गई थी. परंतु उदयातिथि मान्य होने के कारण नवरात्रि से संबंधित पूजा-पाठ 9 अप्रैल को किए गए थे.
18 सितंबर 2024 पितृपक्ष
साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 18 सितंबर को लगा. इसी दिन से पितृ पक्ष भी शुरू हुई .यह आंशिक चंद्र ग्रहण था. आंशिक ग्रहण वैध माना जाता है, लेकिन चूंकि ग्रहण भारत में दिखाई नहीं दिया, इसलिए पूर्वजों का श्राद्ध और तर्पण जैसे कर्मकांड किए गए.
2 अक्टूबर 2024 शारदीय नवरात्रि
साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर 2024 को लगा था. खास बात यह रही कि इसी दिन से 9 दिवसीय शारदीय नवरात्रि शुरू हुई थी और पितृ पक्ष का आखिरी दिन भी था. लेकिन ग्रहण रात 09:14 बजे शुरू हुआ. इसलिए सभी धार्मिक कार्य दिन में ही किए गए.
.14 मार्च को पहला चंद्र ग्रहण
.29 मार्च को पहला सूर्य ग्रहण
.7 सितंबर को दूसरा चंद्र ग्रहण
.21 सितंबर को दूसरा सूर्य ग्रहण
ये भी पढ़े: रोज सुबह खाली पेट पिएं ये डिटॉक्स ड्रिंक, नेचुरल तरीके से खत्म हो जाएगी लिवर की गंदगी
डोनाल्ड ट्रंप ने मसाद के नियुक्ति की घोषणा खुद की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर…
श्री अकाल तख्त ने सोमवार को सुखबीर बादल को सजा सुनाई कि दो दिन गोल्डन…
देश की राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में पार्किंग विवाद के चलते पड़ोसी की…
प्रवीण कुमार ने कहा कि जब वह भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा थे, तब बहुत…
लंबे अरसे बाद जिस तरह से किसान सोमवार को नोएडा की सड़कों पर उमड़े उससे…
मौलाना तौकीर रजा खान सोमवार (2 दिसंबर) को बरेली से मुरादाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने टीएमयू…