वास्तु शास्त्र के ये असरदार टिप्स अपनाने से घर में होगी धन की वर्षा, चमक जाएगी किस्मत
वास्तु शास्त्र के ये असरदार टिप्स अपनाने से घर में होगी धन की वर्षा, चमक जाएगी किस्मत
Vastu Shastra: धन की चाहत में व्यक्ति जीवन में काफी मेहनत करता है. ऐसे में कई बार कड़े प्रयासों के बाद व्यक्ति पैसा तो कमाता है लेकिन उसके पास ज्यादा टिक नहीं पाता है.माना जाता है कि आपके ऊपर आ रही आर्थिक समस्या का कारण वास्तु के अनुसार घर के भीतर रखीं चीजें भी हो सकती है
August 10, 2018 11:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago
नई दिल्ली. धन की चाहत हर एक शख्स को होती है लेकिन कई बार लोगों कि शिकायत होती है कि उनके हाथ में रुपया-पैसा तो आता है लेकिन वापस खर्च हो जाता है. ऐसे में कई बार यह लोगों की परेशानी का सबब बन जाता है. दरअसल माना जाता है कि अगर वास्तु के अनुसार घर के भीतर चीजें रखी होंगी तो धन आगमन होता है. वहीं घर के सही रखरखाव से सकारत्मक उर्जा प्रवेश करती है और परिवार में खुशियां आती हैं. जिसे देखकर लक्ष्मी मां भी खुश होती हैं और आपके घर में धन बरसना शुरू हो जाता है. आज हम आपको बता रहें हैं कुछ ऐसे असरदार तरीके जिन्हें अपनाकर आप मालामाल हो जाएंगे.
अगर आप चाहते हैं कि घर के भीतर धन की कमी न हो तो ध्यान रखें कि आपके घर की रसोई में झाड़ू, वॉशिंग मशीन, डस्टबिन और मिक्सर गाइंडर न हो. माना जाता है कि किचन अग्नी को दर्शाता है और रसोई में इन चीजों के होने से धन घर के बाहर चला जाता है. साथ-साथ करियर संबंधित मौके भी कम हो जाते हैं. इसके साथ ही जब भी घर के दरवाजे बनवाएं तो ध्यान रखें कि दरवाजे 2, 4, 6, 8 के नंबर में हों. वहीं अगर घर का मेन दरवाजा सिंगल, डबल और ट्रिपल फोल्डर में होगा तो घर की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. ऐसे में अगर घर का कोई दरवाजा टूटा हुआ है तो उसकी तुरंत मरम्मत कराएं.
वहीं अगर घर के पानी की बोरिंग सही दिशा में नहीं है तो घर में पंचमुखी हनुमान की एक फोटो दक्षिण-पश्चिम कोने में जरूर लगाएं. इसके साथ ही अगर आपको लग रहा है कि घर में आर्थिक समस्या होने लगी है तो तो वास्तु के मुताबिक घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में कोई भारी वजनी मेटल की चीज रखें. मान्यता है कि ऐसा करने से धन आने के नए साधन बनेंगे. वहीं घर का उत्तरी भाग नीले रंग का होना चाहिए. घर के इस हिस्से में लाल रंग भूलकर भी न लगाएं.