Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • रविवार के दिन बिना टोक के अगर कर लिए ये टोटके तो छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा

रविवार के दिन बिना टोक के अगर कर लिए ये टोटके तो छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा

हर किसी इंसान की चाहत होती है कि उसे कभी किसी बात की परेशानी ना आए. उसके घर में सुख-शांति बनी रहे. जबकि जीवन और घर में लक्ष्मी जी का वास बना रहे. ऐसे में आज हम आपको बता रहें कुछ ऐसे टोटके जिन्हें रविवार के दिन अपनाकर आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी. इसके साथ ही आ रही हर तरह कि परेशानी दूर होगी.

Advertisement
these tricks totke on sunday makes your life good and wealthier
  • July 7, 2018 11:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. जीवन में हर एक शख्स कामयाब होना चाहता है. सभी की इच्छा होती है कि समाज में उनका नाम प्रसिद्ध हो. घर में धन की कभी कमी ना आए. लेकिन कई बार आप जी तोड़ मेहनत तो करते हैं लेकिन परेशानियां आपका पीछा नहीं छोड़ती. ऐसे में कुछ टोटके का प्रयोग कर आपके जीवन से सभी परेशानियां दूर हो सकती हैं. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं रविवार के दिन इस्तेमाल किए जाने वाले ऐसे टोटके जिन्हें अपनाकर आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी और आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी.

1. अगर आप घर में सुख-शांति और धन का आगमन चाहते हैं तो रविवार के दिन पीपल पेड़ के नीचे आटे का चौमुखा दीपक सरसों के तेल से जलाकर रख दें. माना जाता है कि ऐसा करने से आपकी ये सभी मनोकामना पूरी हो जाएंगी.

2. वहीं मान्यता है कि अगर रविवार के दिन सुबह और शाम के समय गाय के घी का दीपक जलाते हैं तो आपके घर लक्ष्मी जी का आगमन होता है.

3. इसके साथ ही कहा जाता है कि शुक्ल पक्ष में पड़ने वाले रविवार के दिन किसी भी भगवान शिव के प्राचीन मंदिर में सुबह के समय गौरी शंकर रुद्राक्ष चढ़ाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से घर के भीतर आने वाली धन से जुड़ी तमाम परेशानियां दूर हो जाती हैं.

4. वहीं अगर रविवार को बरगद के पेड़ के पत्ते पर अपनी मनोकामना लिखकर किसी पवित्र नदी में बहाएंगे तो आपकी वह मनोकामना काफी जल्द पूरी होगी.

5. वहीं भगवान की कृपा पाना चाहते हैं तो रविवार के दिन तीन नई झाडूं खरीदकर घर ले आएं. जिसके बाद अगले दिन स्नान के बाद किसी देवी मंदिर में झाड़ू को चुपके से रख दें. ख्याल रहे कि ऐसा करते हुए कोई आपको देखे या टोके नहीं.

6. वहीं अगर रुके हुए कार्यों को फिर से बनाना चाहते हैं तो रविवार को सोने से पहले 1 गिलास गाय का दूध अपने सिरहाने रख दें. जिसके बाद सुबह उठकर उस पूजा करने के बाद उस दूध को पी लें.

लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए असरदार होंगे ये टोटके, होगी धन की वर्षा

गुरु मंत्र: केसर का तिलक करना सेहत इस वजह से होता है बेहद शुभ

Tags

Advertisement