Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • सोमवार को किए जाने वाले ये टोटके बदल देंगे आपकी किस्मत, शिवजी की कृपा से पूरी होंगी सभी मुरादें

सोमवार को किए जाने वाले ये टोटके बदल देंगे आपकी किस्मत, शिवजी की कृपा से पूरी होंगी सभी मुरादें

भगवान शिव की पूजा-अराधना सोमवार के दिन की जाती है. कहा जाता है कि इस दिन भगवान शिव पर दूध और जल अर्पित करना काफी शुभ होता है. ऐसे में सोमवार के दिन किए जाने वाले कुछ टोटके आपके जीवन से परेशानियों को दूर कर देते हैं.

Advertisement
these tricks totke on monday lord shiv blessings will complete your all wishesh, makes you wealthy
  • July 8, 2018 11:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. सोमवार को भगवान शिव की पूजा-अराधना की जाती है. सोमवार का दिन सभी कार्यों के लिए माना जाता है. कहा जाता है कि सोमवार के दिन नेक, भले और कुशल लोग जन्म लेते हैं. मान्यता है कि अगर सोमवार के दिन दक्षिण दिशा से पश्चिम दिशा की ओर यात्रा की जाए तो इससे व्यक्ति को सफलता हासिल होती है.

गौरतलब है कि चंद्रमा का संबंध दूध और पानी से होता है. ऐसे में भगवान शिव ने चंद्रमा को सिर पर धारण किया हुआ है. जिस वजह से चंद्रमा का सीधा संबंध शिव जी से बताया जाता है. इस दिन शादी, मकान, नामकरण या विद्या से संबंधित जो भी कार्य किया जाए वह शुभ माना जाता है. आज हम आपको बता रहे हैं सोमवार को अपनाने वाले कुछ अचूक टोटकों के बारे में.

सोमवार के दिन शिव जी पर दूध या जल का अभिषेक करना अच्छा बताया गया है. वहीं अगर मानसिक, शारीरिक या आर्थिक कष्टों से निवारण चाहते हैं तो कुलदेवता की पूजा करें. दूध, चावल और चांदी दान करना भी शुभ बताया गया है. वहीं अगर चंद्रमा आप पर भारी है तो चांदी को नदी में बहाने से समस्याएं दूर हो जाती हैं. इसके साथ ही खीर का खाना का शुभ माना जाता है.

वहीं जिन लोगों का चंद्रमा नीचे हैं वे सोमवार के दिन सफेद कपड़े पहने और सफेद रंग का ही तिलक लगाए. अगर मुराद पूरी करना चाहते हैं तो दो मोती या चांदी के दो टुकड़ों में से एक को बहते पानी में बहा दें और दूसरे को साथ में रख लें. वहीं सफेद मोती और चांदी की अंगूठी को धारण करने से भी लाभ मिलता है.

सफलता के लिए इस्तेमाल करें ये अचूक टोटके, हर तरफ होगी आपकी तरक्की की चर्चा

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में किस दोष के कारण इलाज कराने के बाद भी नहीं भागती है बीमारी

Tags

Advertisement