Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • ऑफिस में प्रमोशन चाहते हैं तो असरदार हैं गुरुवार के ये टोटके, मिलेगी अपार सफलता

ऑफिस में प्रमोशन चाहते हैं तो असरदार हैं गुरुवार के ये टोटके, मिलेगी अपार सफलता

अपने जीवन हर एक इंसान कामयाब होना चाहता है. इसके लिए वह मेहनत भी खूब करता है लेकिन उसे उसका फल नहीं मिल पाता. कई लोगों कड़ी मेहनत तो करते हैं लेकिन फिर भी उनका प्रमोशन नहीं हो पाता. ऐसे में मान्यता है कि अगर गुरुवार के दिन इन 5 टोटकों को करेंगे तो आपके जीवन से जुड़ी ये परेशानियां दूर हो जाएंगी.

Advertisement
thursday totke for job promotion
  • October 3, 2018 11:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. जीवन में हर कोई आगे बढ़ना चाहता है, कामयाब होना चाहता है. इसी वजह से आप दफ्तर में जी तोड़ मेहनत करते हैं लेकिन आपको मेहनत का फल कभी हाथ नहीं लग पाता. कई बार ऐसा होता है कि सभी सफल प्रयासों के बावजूद लोगों का ऑफिस में प्रमोशन नहीं हो पाता. ऐसे में माना जाता है कि गुरुवार को किए जाने वाले कुछ टोटके आपके जीवन की सभी समस्याओं को दूर कर सकते हैं. आज हम बताने जा रहे हैं ऐसे 5 टोटकों के बारे में.

1. हर रोज ऑफिस निकलते समय माथे पर केसर का तिलक लगाना ना भूलें. मान्यता है कि इसे माथे पर लगाने से कुंडली की दशा मजबूत हो जाती है. जिससे आपको करियर में तरक्की मिलती है.

2. वहीं गुरुवार को किसी मंदिर में केले के पेड़ के सामने घी का दीप जलाएं. जो घी डालें अगर वह गाय के दूध से बना तो और ज्यादा बेहतर माना जाता है.

3. गुरुवार को आटे की लोयी में चने की चाल, पिसी हुई हल्दी और गुड़ मिलाएं. सुबह के समय इस मिश्रण को गाय को खिला दें. माना जाता है कि ऐसा करने से इंसान को गुरु ग्रह के शुभ की प्राप्ति होती है.

4. केला खाना भी सुबह के समय बेहतर बताया जाता है. गुरु ग्रह से केले के पेड़ का संबंध बताया गया है. मान्यता है कि दफ्तर जाने से पहले केला खाने से गुरु की स्थिति मजबूत होती है.

5. वहीं एक दूसरे टोटके के अनुसार, ऑफिस में अपनी डेस्क के ऊपर कोई फटी हुई धार्मिक पुस्तक ना रखें. माना जाता है कि ऐसा करने से इंसान की कुंडली में गुरु की दशा बदलकर खराब हो जाती है. जिस वजह से व्यक्ति के जीवन में करियर की पेरशानियां आनी शुरू हो जाती हैं.

फैमिली गुरु: चेहरे की ठोड़ी बताएगी सामने वाला धनवान बनेगा या कंगाल

फैमिली गुरु: ये पांच महाउपाय दिलाएंगे जीवन में तरक्की

 

Tags

Advertisement