Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Lord Shiva Monday Tips: सोमवार के इन टोटकों से चमक उठेगी किस्मत, शिव जी की कृपा से बरसेगा धन

Lord Shiva Monday Tips: सोमवार के इन टोटकों से चमक उठेगी किस्मत, शिव जी की कृपा से बरसेगा धन

Lord Shiva Monday Tips: भगवान शिव की पूजा-अराधना का दिन सोमवार बताया गया है. माना जाता है कि भक्त की जरा सी भक्ति से ही खुश होकर शकंर भगवान उसपर कृपा बरसा देते हैं और उसके जीवन की सभी परेशानियों को दूर कर देते हैं. ऐसे में सोमवार में ऐसे में कुछ उपाय भी बताए गए हैं जिन्हें अपनाने से भोलेनाथ आप से खुश हो जाएंगे और सभी संकट आपके दूर चले जाएंगे.

Advertisement
Shiv Ji Puja Sawan Somvar 2019: lord shiva puja vidhi in sawan monday tips to remember for bholenath
  • October 14, 2018 11:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Lord Shiva Monday Tips: सोमवार के दिन भगवान शिव भोलेनाथ की पूजा अराधना की जाती है. वहीं काफी लोग शंकर भगवान के नाम का व्रत भी इस दिन रखते हैं. शिव जी अपने भक्तों की सभी मुरादे पूरी करते हैं इसलिए ही उन्हें भोलेनाथ कहा जाता है. कहा जाता है कि अपने भक्त की जरा सी अराधना से ही भगवान भोले प्रसन्न हो जाते हैं और अपनी कृपा उनके ऊपर बरसाते हैं. ऐसे में सोमवार के दिन कुछ ऐसे टोटके बताएं गए हैं जिन्हें अपनाने से आपकी सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी,

माना जाता है कि अगर आपकी शादी होने में परेशानी आ रही हैं तो केसर युक्त दूध शिवलिंग पर चढ़ा दें. जल्द ही आपके विवाह के योग बनेंगे. वहीं अगर आप धन प्राप्त करना चाहते हैं तो मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं. अगर इच्छा पूर्ति के लिए शिव जी का आशिर्वाद चाहते हैं तो 21 बिल्व पत्रों पर चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करें. वहीं अगर सभी परेशानियों से छुटकारा चाहते हैं तो सोमवार के दिन नंदी (बैल) को हरी घास खिलाएं.

https://www.youtube.com/watch?v=To_OJMr8Y9g

वहीं सोमवार के दिन गरीबों को भोजन कराएं, घर में खभी अन्न की कमी नहीं होगी. अगर आत्मिक शांति चाहते हैं तो जल में काला तिल मिलाकर शिवलिंग पर अभिषेक करें और साथ में ऊं नम: शिवाय का जाप करें. वहीं अगर घर में धन की बढ़ोतरी चाहते हैं तो पारद से निर्मित शिवलिंग स्थापित करके हर रोज पूजा करें. संतान की प्राप्ति चाहते हैं तो सोमवार को आटे से 11 निर्मित शिवलिंग स्तथापित कर प्रतियेक दिन पूजा करें. वहीं अगर पापों से मुक्ति चाहते हों तो भोलेनाथ को तिल और जौं अर्पित करें.

गुरु मंत्र: कुंडली के अनुसार देवी-देवाताओं की पूजा-पाठ से मिलेगी सुख-समृद्धि, जरूर करें ये उपाय

फैमिली गुरु: ये पांच महाउपाय दिलाएंगे जीवन में तरक्की

 

Tags

Advertisement