Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • पति-पत्‍नी की ये गलतियां कर देती हैं शादीशुदा जीवन को बर्बाद, मत करना आप

पति-पत्‍नी की ये गलतियां कर देती हैं शादीशुदा जीवन को बर्बाद, मत करना आप

Chanakya Niti For Husband Wife: जैसा कि हम सब जानते हैं कि चाणक्‍य नीति में जीवन से जुड़े हर पहलू के बुनियादी बातों का ज़िक्र किया गया है. इतना ही नहीं, इसमें व्‍यवहारिक जीवन के बारे में भी बहुत काम की बातें बताई हैं. महान कूटनीतिज्ञ और व्‍यवहारिक ज्ञान देने वाले आचार्य चाणक्‍य ने कई […]

Advertisement
पति-पत्‍नी की ये गलतियां कर देती हैं शादीशुदा जीवन को बर्बाद, मत करना आप
  • November 3, 2022 8:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Chanakya Niti For Husband Wife: जैसा कि हम सब जानते हैं कि चाणक्‍य नीति में जीवन से जुड़े हर पहलू के बुनियादी बातों का ज़िक्र किया गया है. इतना ही नहीं, इसमें व्‍यवहारिक जीवन के बारे में भी बहुत काम की बातें बताई हैं. महान कूटनीतिज्ञ और व्‍यवहारिक ज्ञान देने वाले आचार्य चाणक्‍य ने कई सारी नीतियां बताई है. इसमें स्‍त्री-पुरुष की खूबियों से लेकर खामियों का भी ज़िक्र है.

चाणक्‍य नीति के मुताबिक, स्त्री व पुरुष की कुछ बातें ऐसी होती है जिनसे उनकी शादीशुदा ज़िंदगी बर्बाद हो जाती है. आपको बता दें , ये बातें खुशहाल शादीशुदा जीवन के लिए बेहद जरूरी हैं. इनख़बर के इस अध्यात्म के लेख में आज हम आपको शादीशुदा जीवन से जुड़ी चाणक्‍य नीति के बारे में बतांएगे। ये गलतियां ऐसी हैं जिनसे अच्छे-भले लोगों की शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो जाती है. आइये जानते हैं वो गलतियां जिनसे पति-पत्‍नी को बचना चाहिए.

 

गुस्सा

एक अच्छे व सुखी शादीशुदा जीवन के लिए गुस्से का त्याग करना बेहद जरूरी है. चाणक्य के मुताबिक, क्रोध में व्‍यक्ति अपने विवेक को खो देता है. इतना ही नहीं, गुस्से में व्यक्ति अपने मुँह से बेहद कड़वी बातें बोल देता है जो आपके वैवाहिक जीवन को बर्बाद कर सकता है. गुस्से में कही गई छोटी बातें भी बड़ी लड़ाई का रूप ले लेती हैं लिहाजा हर दंपति को क्रोध से बचना चाहिए।

 

अपमान

 

पति-पत्‍नी को भूलकर भी एक-दूसरे का कभी अपमान नहीं करना चाहिए. खासतौर पर आपको अपशब्दों से बिल्कुल बचना चाहिए। साथ ही आप तीसरे व्यक्ति व अपने परिवार के आगे एक-दूसरे का अपमान करने से बचें। ऐसा करने से पति-पत्‍नी की ही छवि ख़राब होती है. अपने रिश्ते की अंदरूनी बातों का किसी के भी आगे ज़िक्र करने से बचें। इसलिए आप एक दूसरे के साथ सम्‍मान से ही पेश आएं.

 

झूठ

 

ये बात तो हम सभी जानते हैं कि झूठ जिस रिश्ते में हो वो रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाता। ऐसे में पति-पत्नी को कभी भी अपने रिश्ते में झूठ का सहारा नहीं लेना चाहिए। हमेशा एक दूसरे के साथ वफादार रहना चाहिए। अन्यथा झूठ से दोनों के दरमियान शक पैदा होगा और इससे उनका रिश्ता तबाह हो जाएगा।

 

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए इनख़बर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.)

 

 

यह भी पढ़ें

 

Vastu Tips: पर्स में भी न रखें ये 4 चीजें, बना देगी कंगाल….. जानिये वजह

धर्म : जानिए धूप जलाने से मिलते हैं ये चमत्कारी फायदे!

Advertisement