मंगलवार को भगवान हनुमान का दिन माना जाता है. ऐसे में अगर आप आर्थिक परेशानी से घिरे हुए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की पूजा करने का ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आपके सभी संकट दूर हो जाएंगे.
नई दिल्ली: हिंदू धर्म में मंगलवार को महाबली पवनपुत्र हनुमान का दिन माना गया है. आज के दिन भगवान हनुमान की पूजा की जाती है. यहां तक की कई लोग तो मंगलवार में हनुमान जी के नाम का व्रत भी रखते हैं. ऐसे में अगर आप भी हनुमान भक्त हैं लेकिन घर-परिवार में आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. दरअसल आज हम आपको मंगलवार के रोज भगवान हनुमान की पूजा करने का ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर पूजा करने से संकट मोचन आपके सभी संकटों को दूर कर देंगे.
ज्योतिष के मुताबिक, मंगलवार को विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा करने के आपकी किस्मत भी बदल सकती है. ऐसे में माना जाता है कि मंगलवार को हनुमान चालिसा, सुंदर कांड एंव बजरंग बाण का पाठ कर भगवान हनुमान जल्दी प्रसन्न होते हैं. अपने संकटों को दूर करने के लिए आप मंगलवार के दिन अपने घर में आप तांत्रिक हनुमान यंत्र की स्थापना करें और उनकी पूजा करें. वहीं मंगलवार के दिन शाम को आप हनुमान मंदिर में जाकर सरसों का तेल और शुद्ध घी का दीपक जरूर जलाकर हनुमान चालिसा का पाठ करें.
वहीं माना जाता है कि मंगलवार के दिन केवड़े का इत्र और गुलाब की माला चढ़ाकर आप हनुमान जी को जल्दी प्रसन्न कर सकते हैं. पैसे की कमी दूर करने के लिए सुबह स्नान करने के बाद एक बड़ के पत्ते को गंगाजल से धोएं. पत्ते पर केसर और चंदन से श्रीराम लिखें और पत्ते को अपने पर्स में रख लें. कहा जाता है कि ऐसा करने से आपके पर्स में कभी पैसे की कमी नहीं होगी. इसके अलावा शनि दोष दूर करने के लिए पीड़ित शख्स काली उड़द और कोयले की पोटली बनाकर इसमें एक रुपये का सिक्का रख ले. जिसके बाद उस पोटली को बहते जल में छोड़ दें.
तमिलनाडु में मिली 1000 साल पुरानी मूर्ति, ग्रामीणों ने बताया बाहुबली
यह कैसी श्रद्धा: लड़की ने मंदिर में दुर्गा की मूर्ति पर चढ़ाई अपनी आंख, श्रद्धालुओं के उड़े होश