Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • नौकरी नहीं लगने का कारण हो सकता है शनि ग्रह का प्रकोप, ये 5 टोटके दिलाएंगे सफलता

नौकरी नहीं लगने का कारण हो सकता है शनि ग्रह का प्रकोप, ये 5 टोटके दिलाएंगे सफलता

अच्छी नौकरी पाना हर एक शख्स की जीवन की जरूरत होती है. ऐसे में कई बार योग्य होने के बावजूद भी आपको मनाचाही नौकरी नहीं मिल पाती है. इसके साथ जीवन में कई तरह की परेशानियां आपको घेरे रखती हैं. दरअसल माना जाता है कि हिंदू धर्म के अनुसार, 5 ऐसे टोटके हैं जिन्हें मानकर नौकरी को लेकर जीवन आ रही सभी परेशानियां दूर हो जाती है.

Advertisement
Job Cuts in E-Commerce
  • June 27, 2018 10:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. हर एक व्यक्ति जीवन अच्छी नौकरी और सफलता पाना चाहता है लेकिन कई सबकुछ होने के बावजूद भी सिर पर परेशानिये के बादल मंडराए रहते हैं. कई बार पूरी योग्यता होने के बाद भी नौकरी नहीं मिल पाती, जिस वजह से इसका सीधा असर एक व्यक्ति के मानसिक संतुलन पर भी पड़ता है. दरअसल जब व्यकित अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को समझने लगता है तो उसे एक अच्छी नौकरी की तलाश होती है. ऐसे में अगर आप भी परेशान हैं और आप नौकरी की गहरी तलाश में है तो नौकरी के खातिर किए जाने वाले कुछ टोटके आपके लिए लाभदायक हो सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं उन 5 टोटकों के जिन्हें मानकर जीवन आ रही नौकरी संबंधी परेशानी दूर हो जाएगी.

नौकरी पाने के लिए आप हनुमान जी वह तस्वीर अपने घर के दक्षिण दिशा में लगाएं जिसमें बजरंग बली उड़ते हुए नजर आ रहे हों. दरअसल कहा जाता है कि इस तस्वीर की पूजा करने से व्यक्ति को रोजगार मिल जाता है और उसकी नौकरी की समस्या दूर हो जाती है. वहीं नौकरी में आने वाली परेशानियां दूर करने के लिए हनुमान चालिसा के पाठ का खास महत्व बताया जाता है. मान्यता है कि अगर इंटरव्यू में जाने से पहले व्यक्ति हनुमान चालिसा का पाठ करता है तो इससे उसका इंटरव्यू अच्छा जाता है और नौकरी लगने में आ रही परेशानी दूर होती है.

दूसरी ओर माना जाता है कि नौकरी न लगने का कारण शनि गृह का प्रकोप भी हो सकता है. ऐसे में इसका उपाय के तौर पर शनिदेव की विधिअनुसार पूजा करने के लिए कहा गया है. मान्यता है कि शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा के बाद नौकरी के लिए आवेदन करना शुभ होता है. वहीं नौकरी पाने के लिए हर सुबह 7 प्रकार के दाने पक्षियों को खिलाएं और मंदिर में दर्शन करें. वहीं नौकरी पाने के लिए नींबू से जुड़ा टोटका भी इस्तेमाल किया जाता है. कहा जाता है कि लौंग के चार दानों पर नींबू गाड़ कर नौकरी के लिए जाते समय साथ ले जाएं. इससे नौकरी लगने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी.

राशि के अनुसार चूड़ियां पहनने से बढ़ेगी पति की उम्र, जानें कौनसा रंग है खास

इस विधि से करेंगे शिवलिंग की पूजा तो दूर हो जाएंगी शादी में आने वाली अड़चने

Tags

Advertisement