नई दिल्ली: इस साल 25 अक्टूबर यानी कि दिवाली के अगले दिन सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. ये सूर्य ग्रहण साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण होगा। बता दें कि हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार ग्रहण को एक अशुभ घटना माना जाता है. सूर्य ग्रहण के दौरान सभी तरह के शुभ एवं मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए। बताते चलें कि साल का पहला सूर्य ग्रहण इससे पहले 30 अप्रैल को देखने को मिला था.
25 अक्टूबर को नजर आने वाला सूर्य ग्रहण भारत के तमाम हिस्सों में दिखाई देगा। ये एक आंशिक सूर्य ग्रहण होगा। इससे पहले का सूर्य ग्रहण भारत में दृश्य नहीं था. ऐसे में 25 अक्टूबर को आने वाला सूर्य ग्रहण साल का पहला दृश्य सूर्य ग्रहण होगा। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो इस सूर्य ग्रहण विशेष लाभ 3 राशियों मिलता दिखाई देगा. आइए जानते हैं सूर्य ग्रहण से किन राशियों को लाभ होगा:
ज्योतिष के अनुसार इस बार सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य देव तुला राशि में रहेंगे इसलिए तुला राशि के जातकों के लिए ये सूर्य ग्रहण बिल्कुल शुभ नहीं होगा. लेकिन वहीं, कुछ राशियों को इससे विशेष लाभ मिलेगा। ये राशियां है:
मेष राशि- इस राशि के लोगों को ग्रहण से काफी फायदा मिलेगा. आपकी समाज व परिवार में इज्जत -प्रतिष्ठा बढ़ेगी. इसके साथ ही, व्यक्ति को कई तरह की सफलता के लाभ योग बनते दिखाई दे रहे हैं.
कर्क राशि- इस राशि के लोगों को धन-धान्य का लाभ होगा। ये सूर्य ग्रहण कर्क राशि के जातकों के लिए शुभ व फलदायी योग ला रहा है. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार के योग है.
कुंभ राशि- कुंभ राशि वालों के जीवन में इस सूर्य ग्रहण का काफी शुभ एवं सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. इस दौरान आपके विदेश यात्रा के भी योग बन रहे हैं. धन में तेज़ी से बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए इनख़बर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.)
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…