Temple: मंदिर से वापस लौटते समय भूलकर भी न करें ये गलती, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

नई दिल्ली: हिन्दू धर्म में मूर्ति पूजा का विशेष महत्व है. पूजा में कई नियम होते हैं. वहीं पूजा पाठ के दौरान कई बार जाने अनजाने में गलतियां हो जाती है. ऐसा होने से कई तरह की समस्याएं सामने आने लगती है. ऐसे में पूजा पाठ के दौरान कुछ बातों के घ्यान में रखना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं कि दिल्ली के रहने वाले ज्योतिष आचार्य पंडित आलोक पाण्ड्या के मुताबिक मंदिर से घर लौटते वक्त कौन सी ऐसी गलतियां हैं, जिन से बचना बेहद जरूरी है, नहीं तो कई तरह की समस्याएं हो सकती है।

मंदिर में पूजा के बाद इन बातों का खास ध्यान रखें

मंदिर में पूजा करने के लिए घर से जाते समय जल का भरा हुआ लोटा लेकर जाना चाहिए. मंदिर में स्थित पीपल के पेड़ में जल अर्पित करना बेहद शुभ माना जाता है. जल अर्पित करते समय जल में चावल के कुछ दानें भी डाल देने चाहिए।

वहीं मंदिर में देवी देवताओं को जल अर्पित करने के बाद घर वापस लौटते समय कभी भी खाली लोटा लेकर नहीं आना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में बरकत नहीं होती है. मंदिर में जल अर्पित करने के बाद घर वापस लौटते समय थोड़ा सा जल लोटे में बचाकर रखें. यदि आप सारा जल मंदिर में अर्पित कर देते हैं तो मंदिर में स्थित नल से थोड़ा सा जल अवश्य भर लें. जब घर में लेकर इस जल को आएं तो पूरे घर पर उस जल को छिड़काव करें।

Farmer’s Protest: किसानों के दिल्ली कूच से पहले टेंशन में सरकार, मोबाइल इंटरनेट बंद

Tags

dont do these mistakes while returning from templemandir se wapas aate time na karen galtitemle astro tips
विज्ञापन