नई दिल्ली. टैरो राशिफल के जरिए होने वाले जीवन में होने वालें बदलावों को जाना जाता है. इसी तरह टैरो कार्ड के रंगों और नंबर के द्वारा आने वाला समय कैसा होगा और आने वाली परेशानियां को कैसे दूर करा जा सकता है. मशहूर टैरो रीडर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं
मेष( 22 मार्च- 21 अप्रैल)- आज यात्राएं अधिक हो रही हों जिस वजह सेभी आप अपने परिवार के साथ रहने की बात सोचने लगें. ऐंजाइयटी अधिक रहेगी.
वृषभ( 22 अप्रैल- 21 मई)- आज महिला वर्ग आपको बहुत सपोर्ट करेगी एवं आपके लिए शुभ परिणाम भी आएंगे. जीवन में तरक्की के संयोग बनेंगे. प्रैक्टिकल रह कर कोभी निर्णय ले ज्यादा शुभ होगा.
मिथुन( 22 मई- 21 जून)- अचानक से कुछ लॉस हो सकता है आपको अपने आर्थि मसलों पर अधिक ध्यान देना चाहिए. व्यर्थ की यात्राओं को भी अगर आप आज अवोईड करे तो ज्याद बेहतर होगा.
कर्क( 22 जून- 21 जुलाई)- शारीरिक थकान एवं व्यर्थ का स्ट्रेस आज अधिक रह सकता है. अगर कोई बायीं शुरुआत प्लान कर रहे हैं तो उसे आज अवोईड कर दें.
सिंह( 22 जुलाई- 21 अगस्त)- दिन साधारण गति से आगे बढेगा. जीवन में उन्नति के शुभ अवसर आपको मिलते जाएंगे लेकिन आप की अपेक्षा से थोडी धीमी गति से कोई भी ग्रोथ होगी.
कन्या( 22 अगस्त- 21 सितम्बर)- आज आपके लिए स्थितियां अनुकूल होती जाएंगी. जीवन में तरक्की सम्भव है. उन्नति पूर्ण स्थितियों को प्राप्त करने में आपके जुनियर का सपोर्ट काफी रहेगा.
तुला( 22 सितम्बर- 21 अक्टूबर )- आज आपको लाभ मिल सकता है. जीवन में उन्नति होगी. लव लाइफ में आपसी तालमेल ठीक बैठेगा.
वृश्चिक( 22 अक्टूबर- 21 नवम्बर)- आज का दिन अधिक मेहनत का दिन है तभी कुछ तरक्की भी सम्भव है. जीवन में पोसिटिव बदलाव अवश्य आएंगे एवं आप के प्राजेक्टस में सुधार भी लाएंगे.
धनु( 22 नवम्बर- 21 दिसम्बर)- व्यर्थ की चिन्ताओं से आज ग्रस्त रहेंगे. जीवन में धीमी गति से उन्नति होगी. हो सकता है कोई आपका अपना ही आप को धोखा दे।या फिर कुछ ऐसी स्थितियां बन जाएं की जो आप की मदद करने का प्रॉमिस कर रहे हैं वह कर ना पाएं.
मकर ( 22 दिसम्बर- 21 जनवरी)- सकारात्मक सोच आपके जीवन के लिए प्रगति के द्वार खोलेंगी. जीवन में उन्नति तो होगी क्योंकि अवसर आप के चारों तरफ खुलते जा रहे हैं. प्रॉब्लम है लेकिन यह आप अपनी संकुचित सोच की वजह से उन्हें भांपन हीं पा रहे हैं.
कुंभ( 22 जनवरी- 18 फरवरी)- नए प्रयोग एवं नयी शुरुआत जीवन में तरक्की के द्वार आपके लिए खोलती जाएगी. आपके लिए बहुत सारे पोसिटिव बदलाव भी बनते जाएंगे. लव लाइफ रोमांटिक रहेगी.
मीन( 19 फरवरी- 21 मार्च)- युवा वर्ग के साथ बनाकर रखें तो ज्यादा फायदा होगा. जीवन में तरक्की भी होगी एवं आगे बदने के मौके भी मिलेंगे. लव लाइफ में ऐंजाइयटी रह सकती है.
आज का राशिफल, 08 अप्रैल 2018: वृश्चिक राशि के जातक आज सेहत का रखें विशेष ध्यान
गुरु मंत्र: जानिए कौन से घर का नंबर बनाएगा धनवान
फैमिली गुरु: आपके नाम का पहला अक्षर बताएगा क्या है आपकी पर्सनालिटी
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…