Tarot Horoscope 25 April 2018, Today Horoscope Hindi: राशिफल यानि भविष्यफल के जरिए सभी 12 राशियों के जातकों के आने वाले समय के बारे में पता लगाया जाता है. इसके जरिए मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, कन्या, मकर, धनु, मीन आदि राशियों के बारे में जानने को मिलेगा. अपने भविष्य में होने वाले बदलावों के बारे में पढ़े, आज का राशिफल.
नई दिल्ली. दैनिक जीवन में परिवर्तन होता है. जिसका असर हमारे जीवन पड़ता है. टैरो राशिफल के जरिए होने वाले बदलावों को जाना जाता है. इसी तरह टैरो कार्ड के रंगों और नंबर के द्वारा आने वाला समय कैसा होगा और आने वाली परेशानियां को कैसे दूर करा जा सकता है. मशहूर टैरो रीडर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं आज का राशिफल
मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल ) – मेष राशि वालों के लिए आज दिन सुकून भरा होगा. साथ ही सुख व खुशी का एहसास होगा.
वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई ) : आज वृषभ राशि वाले जीवनसाथी को लेकर थोड़ा चिंता में रहेंगे. जिंदगी में ऊपरी तौर पर देखने में सभी ठीक लगेगा लेकिन मन थोड़ा शंकाओं से भरा रहेगा.
मिथुन ( 22 मई – 21 जून ) : आज आप सकारात्मक सोच के साथ जीवन में तरक्की की ओर आगे बढ़ेंगे. जिंदगी में मुकाम हासिल करना आसान प्रतीत होगा.
कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई ) : कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहने वाला है. धन लाभ होगा और आप कामकाज के मामले में भी खुश रहेंगे.
सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त ) – कोई महिला जिनके साथ आप के अच्छे सम्बंध हैं आज वह आपके लिए लकी चरम बन कर आ रही हैं. उनकी सलाह पर अवश्य ध्यान दें, आप सफल रहेंगे.
कन्या ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर ) : कन्या राशि वाले लोग घूमने का प्लान बना सकते हैं. इन योजनाओं के साथ ही आप बेवजहों खर्चों में फंस सकते हैं.
तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर ) – नए परीक्षण की कोशिश करेंगे हालांकि आज आप इन इक्स्पेरिमेंट में आप सफल होते भी दिख सकते हैं.
वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर ) – समय अनुकूल है लेकिन आपको अपनी इंटूइशन का अनुसरण कर ही किसी भी निर्णय पर आना चाहिए. जीवन में अनुकूलता बनी रहेगी. यश एवं सम्मान की स्तिथियाँ भी आज आपके लिए बन रही हैं.
धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर ) – धनु राशि वालों के लिए आज का दिन खुशखबरी लेकर आ सकता है. आप कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं.
मकर ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी ) – आज आप कुछ ऐंजाइयटी में रह सकते हैं. मन व्याकुल रहेगा. मेडिटेशन करें आपके लिए शुभ होगा.
कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी ) – समय अनुकूल होता जाएगा. जीवन में उन्नति के अवसर खुलेंगे. जीवन साथी के साथ सुकून भरा समय व्यतीत करेंगे.
मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च ) – अधिक मेहनत से की किसी भी शुभ संयोग की प्राप्ति होगी. अपने जून्यर्ज़ के साथ अच्छा ताल मेल बना कर रखेंगे तो ज़्यादा सफलता मिलेगी.
बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा से पूरी होंगी आपकी सभी मानोकामनाएं
PSEB 12th Result 2018: पंजाब बोर्ड ने 12वीं क्लास के नतीजे किए घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी