Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Tarot Horoscope 22 April 2018: मिथुन राशि के जातकों को सकती है बड़ी हानि

Tarot Horoscope 22 April 2018: मिथुन राशि के जातकों को सकती है बड़ी हानि

Tarot Horoscope 22 April 2018: राशिफल यानि भविष्यफल के जरिए सभी 12 राशियों के जातकों के आने वाले समय के बारे में पता लगाया जाता है. इसके जरिए मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, कन्या, मकर, धनु, मीन आदि राशियों के बारे में जानने को मिलेगा. अपने भविष्य में होने वाले बदलावों के बारे में पढ़े, आज का राशिफल, 22 अप्रैल 2018.

Advertisement
Tarot Horoscope 22 April 2018
  • April 22, 2018 8:27 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. दैनिक बदलावों को जानने के लिए हम राशिफल या भविष्यफल का सहारा लेते हैं. इसी तरह टैरो कार्ड के जरिए आने वाले समय के बारे मे जाना जाता है. टैरो कार्ड के रंगों और नंबर के द्वारा आने वाला समय कैसा होगा और आने वाली परेशानियां को कैसे दूर करा जा सकता है. मशहूर टैरो रीडर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं आज का राशिफल 22 अप्रैल 2018

मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल )- साझेदारी के किसी कार्य में कष्ट सम्भव है. हो सकता है आप कि किसी के साथ बहस बाज़ी हो जाए. संतान सम्बंधित ऐंज़ाइयटी भी रहेगी. अपनी व्यवहार कुशलता की वजह से बहुत कुछ हासिल कर पाएंगे.

वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई )- क्रीएटिव कार्यों में तरक्की होगी. जीवन में सक्सेस एवं उन्नति आज आपको आसानी से मिल सकती है. लव लाइफ रोमांटिक रहेगी.

मिथुन ( 22 मई – 21 जून )- नया जोश एवं नयी शुरुआत आपके लिए बहुत कुछ पोसिटिव लेकर आ सकती है. आज का दिन हालांकि मेहनत का दिन है. थोड़ा सा अपने खर्चों पर ध्यान रखें अन्यथा हानि हो सकती है.

कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई )- दिन के उतरार्ध में सफलता हासिल करेंगे. जीवन साथी के साथ सम्बंध मधुर रहेंगे. यश एवं सम्मान की संभावना बनती जाएंगी. उन्नति के पथ पर अग्रसर होंगे.

सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त )- दिन भर उतार चड़ाव की स्थितियां बनती रहेंगी. जीवन में लापरवाही आपके लिए कष्टकारी हो सकती है, इस बात का आपको आज ध्यान रखना चाहिए. हालांकि ईश्वर की कृपा से शाम होने तक कुछ पोसिटिव हो जाएगा.

कन्या ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर )- जीवन में सुकून एवं शांति महसूस कर सकते हैं. लाइफ में प्रोग्रेस अधिक रहेगी. आज आप अपने करीबी लोगों के साथ रिलैक्स करना चाहेंगे.

तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर )- आज का दिन शांत रह कर किसी भी हल को निकालने वाला दिन है. दिन भर चिंताओं से घिरे रह सकते हैं. फिर भी कुछ ना कुछ आपके लिए होगा जो आपको उन्नति की राह पर अग्रसर करेगा.

वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर )- पुराने दोस्तों या फिर रिश्तेदारों से आज मुलाक़ात हो सकती है या फिर उनके बारे में कोई खबर आपको मिल सकती है. यात्राओं की तरफ रुझान रहेगा एवं वह सफलता भी दिलवाएंगी.

धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर )- महिला वर्ग से आपको आज अत्यधिक सपोर्ट मिलेगा. दिन की शुरुआत में पॉजिटिव बदलाव जिंदगी में आएंगे. संध्या पश्चात थोड़ा सा ऐंजाइयटी में रह सकते हैं.

मकर ( 22 दिसम्बर – 21जनवरी )- जीवन साथी के साथ सम्बंध मधुर रहेंगे. बिजनेस बढेगा. यात्राओं में कष्ट सम्भव है एवं इन्हें आज अवोईड ही करे तो बेहतर होगा.

कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी )- आज कोई भी नयी शुरुआत आपके लिए बहुत पोसिटिव रिजल्ट आने वाले वक्त में लेकर आ सकती है. अपने घर परिवार के साथ एक सुकून भरा समय व्यतीत करेंगे. थोड़ा सा ऐंजाइयटी महसूस कर सकते हैं.

मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च )- संयम एवं दूरदर्शिता आपके लिए बहुत कुछ पोसिटिव लेकर आ सकती है. जीवन में किये गए दान पुण्य के कर्मों का फल आज आपको मिल सकता है. लव लाइफ रोमांटिक रहेगी.

अक्षय तृतीया 2018: अक्षय तृतीया का पौराणिक महत्व और शुभ मुहूर्त, इस दिन अवश्य करें ये काम

गुरुवार के दिन ये उपाय दिलाएंगे सभी समस्याओं से छुटकारा

Tags

Advertisement