Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Tarot Horoscope 21 April 2018: वृश्चिक राशि के जातकों का आज व्यय हो सकता है अधिक

Tarot Horoscope 21 April 2018: वृश्चिक राशि के जातकों का आज व्यय हो सकता है अधिक

Tarot Horoscope 21 April 2018: राशिफल यानि भविष्यफल के जरिए सभी 12 राशियों के जातकों के आने वाले समय के बारे में पता लगाया जाता है. इसके जरिए मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, कन्या, मकर, धनु, मीन आदि राशियों के बारे में जानने को मिलेगा. अपने भविष्य में होने वाले बदलावों के बारे में पढ़े, आज का राशिफल, 21 अप्रैल 2018.

Advertisement
Tarot Horoscope 21 April 2018:
  • April 21, 2018 9:32 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. हमारे जीवन में रोजाना उतार चढ़ाव होते रहते हैं. इन दैनिक बदलावों को जानने के लिए हम राशिफल या भविष्यफल का सहारा लेते हैं. इसी तरह टैरो कार्ड के जरिए आने वाले समय के बारे मे जाना जाता है. टैरो कार्ड के रंगों और नंबर के द्वारा आने वाला समय कैसा होगा और आने वाली परेशानियां को कैसे दूर करा जा सकता है. मशहूर टैरो रीडर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं आज का राशिफल 21 अप्रैल 2018

मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल ) -प्रेम संबंध सुखद अनुभव देंगे. आप के प्राजेक्ट्स में ग्रोथ रहेगी एवं सुकून रहेगा. कोई दो लुभावने प्रॉजेक्ट्स के बीच निर्णय लेने में थोड़ा सा कन्फ़्यूज़्ड रहेंगे.

वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई )- पुरानी यादें ताजा होंगी. घर परिवार में सुखद समाचार मिलेगा. किसी ऐसे रिश्तेदार से भी मिल सकते हैं जिनसे मिले हुए आपको अरसा हो चुका हो.

मिथुन ( 22 मई – 21 जून )- आज आप अपने करीबी लोगों के भविष्य के बारे में चिंता करेंगे एवं उसे और पोसिटिव करने के लिए कार्यरत रहेंगे. यश एवं सम्मान की स्थितियां बन रही हैं.

कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई )- दिल के मामलों में सुखद अनुभव रहेंगे. क्रीएटिव कार्यों द्वारा भी सफलता मिलेगी. आज व्यय अधिक रहेगा.

सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त )- आज थोड़ा सा चिड़चिड़ा महसूस कर सकते हैं. यात्राओं को अवोईड करना ही बेहतर होगा. व्यय अधिक हो सकता है. कोई आगे बढ़ कर आपकी मदद करेगा.

कन्या ( 22 अगस्त – 21 सितंबर )- महिला वर्ग से सपोर्ट अच्छा मिलेगा जिस कारण आपकी वृद्धि के संयोग बनेंगे. जीवन में उन्नति हो सकती है. कार्य क्षेत्र में बॉस आपकी मदद करेंगे.

तुला ( 22 सितंबर- 21 अक्टूबर )- किसी पार्ट्नर्शिप द्वारा आपके लिए शुभ संयोग बनेंगे. जीवन में उन्नति के अवसर खुलेंगे. विवाह आदि के संयोग आपमें से कुछ के लिए बन सकते हैं.

वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवंबर )- आज आपका मन शॉपिंग में काफी लगेगा. हो सकता है की किसी धर्म कर्म के कार्य में व्यय अधिक हो या फिर घर की साज सज्जा में कुछ बदलाव लेकर आएं.

धनु (22 नवंबर – 21 दिसंबर )- किसी पिता सामान व्यक्ति को लेकर आज थोड़ा सा चिन्ताएं अधिक हो सकती हैं. जीवन साथी के साथ संबंध में मधुरता रहेगी लेकिन इस मामले में किसी भी स्थिति को संयम के साथ हैंडल करना चाहिए.

मकर ( 22 दिसंबर – 21 जनवरी )- आज किसी भी प्रॉब्लम वाली सिचूएशन से बाहर निकलने की क्षमता आपके अंदर भरपूर रहेगी. जीवन में तरक्की तो होगी लेकिन आपकी अपेक्षाओं से थोड़ा सा कम मिलेगा.

कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी )- साझेदारी में किए गए कोई भी कार्य वैसे तो अनुकूल रहेंगे लेकिन फिर भी अंदर ही अंदर किसी बात को लेकर आप थोड़ा सा ऐंज़ाइयटी में रह सकते हैं. लव लाइफ के लिए दिन शुभ है.

मीन (19 फरवरी – 21 मार्च )- घर परिवार के साथ सुखद अनुभव रहेगा. कहीं से कोई गिफ्ट आपको मिल सकता है. नया वाहन खरीदने का मन भी लगेगा.

vinayaki chaturthi 2018 : इस दिन है विनायकी चतुर्थी, भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय

Akshaya Tritiya 2018: अक्षय तृतीया 2018 पर राशि अनुसार करें ये उपाय, हमेशा भरी रहेगी तिजोरी

Tags

Advertisement