नई दिल्ली. हमारे जीवन में रोजाना उतार चढ़ाव होते रहते हैं. इन दैनिक बदलावों को जानने के लिए हम राशिफल या भविष्यफल का सहारा लेते हैं. इसी तरह टैरो कार्ड के जरिए आने वाले समय के बारे मे जाना जाता है. टैरो कार्ड के रंगों और नंबर के द्वारा आने वाला समय कैसा होगा और आने वाली परेशानियां को कैसे दूर करा जा सकता है. मशहूर टैरो रीडर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं आज का राशिफल 20 अप्रैल 2018
मेष (22 मार्च – 21 अप्रैल )
जीवन में धीरे-धीरे स्तिथियां बेहतर होती जाएंगी. आपके जीवन में बहुत कुछ आज पोसिटिव होगा.
वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई )
आर्थिक उन्नति के अवसर खुलेंगे पर व्यय अधिक होने की वजह से थोड़ा बहुत बंधन सा भी महसूस कर सकते हैं. अपने परिवार के सपोर्ट से बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं.
मिथुन ( 22 मई – 21 जून )
वैसे तो दिन आपके लिए बहुत शुभ है लेकिन अगर किसी भी बात को लेकर जिद्द में अगर आ गए तो आपको परेशानी हो सकती है.
कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई )
आपके लिए आज यात्राओं के शुभ संयोग बनेंगे एवं उन यात्राओं में आप किसी इंट्रेस्टिग व्यक्ति से भी मिल सकते हैं. अनजान लोगों से वैसे आपको थोड़ा सा संभल कर भी रहना चाहिए.
सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त )
नयी शुरुआत आपके लिए सफलता दिलवाएगी. जीवन में उन्नति के अवसर खुलेंगे. सुख समृद्धि के शुभ संयोग बन सकते हैं.
कन्या ( 22 अगस्त – 21 सितंबर )
अपने प्राजेक्टस को लेकर अगर आप बहुत ज़्यादा पोस्सेसिव रहेंगे तो हो सकता है नुकसान आपको ही होगा. आज लव लाइफ रोमांटिक रहेगी.
तुला ( 22 सितंबर – 21 अक्टूबर )
युवा वर्ग से सपोर्ट अधिक रहेगा. जीवन में उन्नति के अवसर खुलेंगे एवं करीटिव कार्य सम्पूर्ण होकर वृद्धि के मार्ग पर प्रशस्त होंगे.
वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवंबर )
कोर्ट के मसलों से अगर झूझ रहे हैं तो यह दिन आपके लिए शुभ होगा. फिर भी एक परेशानी दिन भर आपको व्याकूल करती रहेगी.
धनु ( 22 नवंबर – 21 दिसंबर)
महिला वर्ग से आपको बहुत सपोर्ट रहने वाला है. जीवन में उन्नति अवश्य होगी. कलात्मक कार्यों द्वारा भी शुभ परिणाम मिलेंगे.
मकर ( 22 दिसंबर – 21 जनवरी )
पितृतुल्य व्यक्ति आपकी मदद कर सकते हैं. उनकी गाइडेन्स आपके लिए शुभ होंगी. विपरीत स्तिथियों को भी पॉज़िटिव बनाने में सक्षम रहेंगे.
कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी )
आप अपने परिवार के साथ सुंदर समय व्यतीत करेंगे एवं सुकून भी महसूस करेंगे. कहीं से कोई गिफ़्ट भी आज आपको मिल सकता है.
मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च )
जीवन में एक बैलेन्स बना कर चलने की जरूरत है. उन्नति तो होगी लेकिन थोड़ी सी मेहनत के पश्चात आएगी.
vinayaki chaturthi 2018 : इस दिन है विनायकी चतुर्थी, भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय
Akshaya Tritiya 2018: अक्षय तृतीया 2018 पर राशि अनुसार करें ये उपाय, हमेशा भरी रहेगी तिजोरी
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…