Tarot Horoscope 14 April 2018: राशिफल का सहारा लेकर हम जीवन में होने वाले बदलावों को भांप पाते हैं. 12 राशियों के जातकों के भविष्य के बारे में जानने के लिए राशिफल पढ़ा जाता है. मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, कन्या, तुला, मकर, कुंभ, वृश्चिक, धनु, मीन आदि राशियों के बारे में ज्ञात होता है. पढ़िए आज का राशिफल, 15 अप्रैल 2018, रविवार.
नई दिल्ली. हर रोज होने वाले बदलावों को जानने के लिए हम राशिफल पढ़ते हैं. इन बदलावों को हम हू-ब-हू तो नहीं जान सकते लेकिन राशिफल के जरिए होने वाले इन परिवर्तनों के संकेतों को अवश्य जान पाते हैं. इसलिए ही राशिफल या भविष्यफल पढ़ा जाता है. मशहूर टैरो कार्ड रीडर नंदिता पांडे बता रही हैं आज का राशिफल, 15 अप्रैल 2018, रविवार.
मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल ) : प्रेम सम्बंध में सुखद अनुभव धीरे धीरे आएगा. व्यय अधिक रहेगा. एकदम से कोई बाई निर्णय ना ले तो ही ठीक रहेगा.
वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई ) : पितृतुल्य व्यक्ति आपकी मदद के लिए आगे बढ़ेंगे एवं जीवन में सुकून एवं शांति बनी रहेगी. आपके लिए वृद्धि के योग बन रहे हैं.
मिथुन ( 22 मई – 21 जून ) : सेहत से सम्बंधित दिक्कतें आपको आज हो सकती हैं. अपनी वाणी में संयम रखें तभी परेशानी रह सकती हैं. कार्य क्षेत्र में उन्नति सम्भव है.
कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई ) : अपने इंटूइशन का इस्तेमाल कर ही किसी निर्णय पर अमल करें तभी तरक्की भी होगी. आपके लिए आज किया गया दान पुण्य पोसिटिव रिजल्ट देगा.
सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त ) – वाणी पर नियंत्रण रखना जरूरी है अन्यथा नुकसान आपको ही होगा. आज के दिन व्यय अधिक रहेगा.
कन्या : ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर ) : मेहनत अधिक रहेगी तभी सफलता मिलेगी. जीवन में उन्नति के संयोग बनते जाएंगे.
तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर ) : आज बिना वजह के लड़ाई झगड़े से अपना बचाव करें अन्यथा परेशान रहेंगे. हालांकि विपरीत परिस्थितियों को काबू करने की काबिलियत भी आज आप में भरपूर रहेगी.
वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर ) – जीवन में थोड़ा सा रिस्क लेना आवश्यक है तभी किसी भी मार्ग पर सफलताप्राप्त कर सकते हैं. संतान से सम्बंधित चिन्ताएं अधिक हो सकती हैं.
धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर ) – आज आपके अंदर घर बार की साज सज्जा की तरफ ध्यान रहेगा. घर में थोड़ा सा रेनोवेशन भी कर सकते हैं. अपने अंदर एक नयी स्फूर्ति महसूस करेंगे.
मकर ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी ) – किसी भी कार्य में प्रगति एवं सफलता प्राप्त करने के लिए आपको अधिक मेहनत के बाद आज विजय प्राप्त होगी. जीवन में उन्नति रहेगी.
कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी ) – धार्मिक कार्यों में आज रुचि अधिक रहेगी एवं जीवन में सफलता के द्वारा भी आपके लिए खुलते जाएंगे. उन्नति अधिक रहेगी. आय के अनेक स्त्रोत खुलेंगे.
मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च ) – भविषोन्मुखी रहने से आपके लिए और भी सम्मानित स्तिथियां बनती जाएंगी. जीवन में उत्तीर्ण हो के द्वार भी खुलेंगे.
रविवार के दिन इन चीजों का सेवन कर सकता आपकी कुंडली में सूर्य ग्रह कमजोर
Akshaya Tritiya 2018: अक्षय तृतीया 2018 पर राशि अनुसार करें ये उपाय, हमेशा भरी रहेगी तिजोरी