नई दिल्ली. हर रोज होने वाले बदलावों को जानने के लिए हम राशिफल पढ़ते हैं. इन बदलावों को हम हू-ब-हू तो नहीं जान सकते लेकिन राशिफल के जरिए होने वाले इन परिवर्तनों के संकेतों को अवश्य जान पाते हैं. इसलिए ही राशिफल या भविष्यफल पढ़ा जाता है. मशहूर टैरो कार्ड रीडर नंदिता पांडे बता रही हैं आज का राशिफल, 14 अप्रैल 2018, शनिवार.
मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल ) – महिलाओं की सलाह आपके लिए आज बहुत शुभ रहेगी. व्यय के योग बनसकते हैं. जीवन में सार्थकता प्राप्त करने के लिए प्रयासरत रहना पड़ेगा.
वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई ) – दिन भर में उतार-चढ़ाव की स्थितियां बनी रहेंगी लेकिन किसी प्रकार की लापरवाही आपके लिए कष्टकारी हो सकती है. समस्या कितनी भी आएं, अंत में विजय आपको ही प्राप्त होगी.
मिथुन ( 22 मई – 21 जून ) – जीवन में उन्नति के अवसर मिलेंगे. यथार्थवादी होना आपके लिए शुभ होगा एवं आपकी जीत भी तभी निश्चित होगी जब आप धैर्य के साथ किसी भी निर्णय पर पहुंचेंगे.
कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई ) – आज परिस्थितियां आप पर हावी हो सकती हैं. दूसरे आपकी लाइफ को कंट्रोल करने में ज़्यादा इच्छुक रहेंगे. संयम एवं शांति से किसी भी अवरोधको पार करने में सक्षम रहेंगे.
सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त ) – हो सकता है आज किसी वैवाहिक कार्यक्रम में आप शामिल हो सकते हैं. जीवन में सुख एवं समृद्धि अवश्य मिलेगी.
कन्या ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर ) – बहुआयामी दृष्टिकोण आपके लिए अच्छे परिणाम लेकर आ सकता है. लवलाइफ भी रोमांटिक रहेगी. अपने चारों तरफ ध्यान दें, अवसर अपने आपही खुलते जाएंगे.
तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर ) – आज आपको किसी ऐसी शख्सियत का साथ मिल सकता है जिन्होंने मेहनतकर एक मुकाम हासिल किया हो. जीवन में उन्नति के अवसर भी खुलेंगे एवं आपके विरोधी भी आपके सामने टिक नहीं पाएंगे.
वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर ) – नए अवसर आपके लिए अवश्य आएंगे. आपके जीवन में सकरात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा. हालांकि संतान सम्बंधित कुछ कष्ट भी सम्भव है.
धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर ) – विवाह आदि जैसे सिलेब्रेशन वाले समारोह में आप शामिल हो सकते हैं एवं आप में से कुछ एक लिए ऐसे शुभ संयोग अवश्य बन सकते हैं.
मकर ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी ) – किसी भी नेगेटिव स्थिति से आप अपनी व्यवहार कुशलता की वजह से उभर पाएंगे. कोर्ट कचहरी के मसलों में कुछ कष्ट सम्भव है. ऐसा भी प्रतीत होगा कि आप को उतना उच्च स्थान नहीं मिल रहा जिसके आप हकदार हैं.
कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी ) – आर्थिक समृद्धि के शुभ संयोग बनेंगे. फिर भी एक बेचैनी से आपके अंदर दिन भर बनी रहेगी.
मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च ) – बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद एवं सहयोग आपके लिए आज शुभ परिस्थितियां बनाता रहेगा. लव लाइफ रोमांटिक रहेगी. वृद्धि एवं सम्मान के योग बनेंगे.
Mesh Sankranti 2018: कब है मेष संक्रांति 2018, जानें महत्व और पुण्य काल का शुभ मुहूर्त
राजस्थान के जोधपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शिक्षक…
दक्षिण भारत में पोंगल, तिरुवल्लुवर दिवस और उझावर तिरुनल मनाया जाएगा. इसलिए राज्यों ने छुट्टियां…
लिबरल पार्टी के नेता चंद्र आर्य ओटावा से सासंद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो…
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…
पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…