Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Tarot Horoscope 10 April 2018: मकर राशि वालों को लापरवाही की वजह से भुगतना पड़ सकता है नुकसान

Tarot Horoscope 10 April 2018: मकर राशि वालों को लापरवाही की वजह से भुगतना पड़ सकता है नुकसान

Tarot Horoscope 10 April 2018: राशिफल के द्वारा 12 राशियों के भविष्य के बारे में अनुमान लगाया जाता है. मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, कन्या, मकर, कुंभ, वृश्चिक, धनु, मीन आदि राशियों के बारे में ज्ञात होता है. पढ़िए आज का राशिफल, 10 अप्रैल 2018, मंगलवार.

Advertisement
Tarot Card Horoscope
  • April 10, 2018 11:04 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: भविष्य में होने वाले बदलावों को जानने के लिए राशिफल पढ़ा जाता है. राशिफल के जरिए हमें सावधानियां और भविष्य में होनें वाले परिवर्तनों के संकेतों को जान सकते है. मशहूर टैरो कार्ड रीडर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं आज का राशिफल 10 अप्रैल 2018, मंगलवार.

मेष( 22 मार्च- 21 अप्रैल) : कोई भी नया प्रोजेक्ट आज अवश्य शुरू करें, इससे आपको फायदा मिलेगा. अपने मित्र एवं रिश्तेदारों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे.

वृषभ( 22 अप्रैल- 21मई) : नयी सोच एवं नयी शुरुआत आपके लिए बहुत पोसिटिव परिणाम लेकर आएगी. कुछ नया सीखने की कोशिश भी कर सकते हैं. ईश्वर का आशीर्वाद लेकर कोई भी काम शुरू करेंगे तो ज़्यादा फ़ायदे मिलेंगे.

मिथुन( 22 मई- 21 जून) : वैसे तो दिन ऐव्रिज रहेगा. कुछ खट्टा तो कुछ मीठा दिन बनकर आ रहा है. उतना ही मिलेगा जोकि सभी चीज़ को निभाने में लगे. किसी बात को लेकर ऐंज़ाइयटी रहसकती है.

कर्क( 22जून- 21जुलाई) : आपके लिए बहुत शुभ अवसर खुलेंगे. आप अपने पार्ट्नर के साथ कुछ शॉपिग के मूड में भी रहेंगे. घर की साज सज्जा की तरफ़ आपका रूख रहेगा.

सिंह( 22 जुलाई- 21 अगस्त) – कोई मातृ तुल्य महिला के आशीर्वाद एवं सहयोग से बिगड़े काम भी बनते जाएंगे. जीवन में उन्नति होगी एवं दिल में सुकून भी महसूस करेंगे.

कन्या ( 22 अगस्त- 21 सितम्बर) : आज के दिन कुछ दान पुण्य अवश्य करें तभी पोसिटिव होगा एवं समय अनुकूल होता जाएगा. अपने जून्यर्ज़ को भी थोड़ासा अपने प्रोजेक्ट की रेस्पॉन्सिबिलिटी देंगे तो ज़्यादा फ़ायदे में रह सकते हैं.

तुला( 22 सितम्बर- 21अक्टूबर ) – वाणी में मिठास रखना आपके लिए बहुत जरूरी है अन्यथा परेशानी आप को ही हो सकती है. किसी भी का में धैर्य के साथ कार्य करें तभी शुभ होगा.

वृश्चिक ( 22 अक्टूबर- 21नवम्बर) – साझेदारी के किसी काम को लेकर आज आप थोड़ा सा परेशान हो सकते हैं. व्यर्थ की चिन्ताएं भी बढ़ेगी लेकिन अंत में उन पर विजय प्राप्त करने की भी शुभ संयोग बनेंगे.

धनु( 22 नवम्बर- 21 दिसम्बर) – कालचक्र अब आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आ रहा है. जीवन में तरक्की के संयोग बनेंगे एवं आय में वृद्धि भी होगी.

मकर ( 22 दिसम्बर- 21 जनवरी) – वैसे तो दिन आपके लिए शुभ रहेगा लेकिन लापरवाही आपके लिए नुकसानदायक सिद्ध हो सकती है इस बात का आपको आज खास-खयाल रखना चाहिए. व्यर्थ की यात्राओं से अपना बचाव करें.

कुंभ( 22 जनवरी- 18फरवरी) – आज के दिन खासतौर पर अपनी सेहत की तरफ आपको ध्यान देना चाहिए. पुरानेतरी के बदल कर एक नयी सोच के साथ आज आगे बढेंगे. हो सकता है किसी को मिलने अस्पताल भी जाना पड़े.

मीन( 19 फरवरी- 21मार्च) – आपके मित्र आपको जीवन में सहयोग देंगे. भावनात्मक तौर पर आज का दिन थोड़ा सा तनाव वाला दिन है. किसी की बात आपको दिल में तकलीफ दे गयी है, बस उसी को सोच कर ज़्यादा तनाव में आ रहे हैं.

मंगलवार को ऐसे करें भगवान हनुमान की पूजा, सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी

Varuthini Ekadashi 2018 Date: वरुथिनी एकादशी कब है, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व

Tags

Advertisement