Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • टैरो राशिफल, 4 मार्च से 10 मार्च 2018: मीन राशि वालों की लव लाइफ में लापरवाही की वजह से आ सकती हैं दिक्कतें

टैरो राशिफल, 4 मार्च से 10 मार्च 2018: मीन राशि वालों की लव लाइफ में लापरवाही की वजह से आ सकती हैं दिक्कतें

Tarot Card Weekly Horoscope 2018 4 to 10 March : टैरो कार्ड के रंगों और नंबर के जरिए भविष्य के बारे में जाना जाता है. फेमस टैरो रीडर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं इस सप्ताह (4 मार्च से 10 मार्च) का राशिफल. इस राशिफल को पढ़कर आप जान सकेंगे कि आपका आने वाला वीक कैसे रहेगा और कौन सा नंबर आपके लिए शुभ रहेगा.

Advertisement
Tarot Card Weekly Horoscope 14 to 20 January 2018
  • March 2, 2018 11:47 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. टैरो कार्ड के नंबर और रंगो के द्वारा हम भविष्य के बारे में जान पाते हैं कि आने वाला दिन कैसा रहेगा. राशिफल के जरिए हमे संकेत मिल जाते हैं कि हमें किन चीजों से सावधानी बरतनी चाहिए. मशहूर टैरो कार्ड रीडर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं इस सप्ताह (4 मार्च से 10 मार्च) का राशिफल.

मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल ) – कार्य क्षेत्र में कोई शुभ समाचार मिल सकता है. आप जितना अपनी वाकपटूता के द्वारा अपने प्रोजेक्टस को हैंडल करेंगे उतना ही सफलता प्राप्त करेंगे. आर्थिक वृद्धि के संयोग बनते रहेंगे. आप इस तरफ काफी ध्यान केंद्रित भी करेंगे. सेहत की तरफ़ हालांकि आपको ध्यान देने की जरूरत है. परिवार में किसी महिला की वजह से कुछ चिन्ताएं बढ़ सकती है. लव लाइफ में भी ऐंज़ाइयटी बनी रहेगी. यात्राओं के लिए सप्ताह शुभ है. सप्ताह के अंत में किसी बात को लेकर चिन्तित रह सकते हैं.

शुभ दिन : 5,6,9

वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई ) – यह सप्ताह लव लाइफ के लिए अत्यंत शुभ है. बड़े बुज़ुर्गों का आशीर्वाद आपके लिए और भी अच्छे संयोग बनता जाएगा. करियर में भी कोई नयी रेस्पॉन्सिबिलिटी मिल सकती है. आप अपने ऑफिस की साज सज्जा में कुछ खर्च कर सकते हैं. सेहत भी ठीक ठाक रहेगी. बच्चों के सानिध्य में सुख एवं शांति महसूस करेंगे. इस सप्ताह आपको आर्थिक मदद भी मिल सकती है. यात्राओं में अत्यंत सफल रहेंगे. सप्ताह के अंत में किसी धार्मिक स्थान में जाने की सोच सकते हैं.
शुभ दिन : 4,6,7,9,10

मिथुन ( २२ मई – २१ जून ) – कार्य क्षेत्र में शुभ समाचार मिल सकता है. आपके जून्यर्स आपके लिए एक सपोर्ट सिस्टम बनेंगे. लव लाइफ रोमांटिक रहेगी एवं अपने पार्टनर के साथ अच्छा सुकून भरा समय व्यतीत करेंगे. आप लाइफ में सेटल होने के बारे में भी गम्भीरता से इस सप्ताह सोच सकते हैं. आर्थिक वृद्धि के भी शुभ संयोग बन रहे हैं. आर्थिक समृद्धि के संयोग शुभ रहेंगे. परिवार में जश्न का माहौल रहेगा. विवाह आदि के कार्यक्रम में भी शामिल हो सकते हैं. यात्राओं को सावधानी से करें अन्यथा हानि हो सकती है. सप्ताह के अंत में आपको बहुत सारे अवसर मिल सकते हैं जो शुभ संयोग बनाएंगे.

शुभ दिन : 4,5,6,8,10.

कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई ) – आर्थिक संयोग शुभ रहेंगे एवं निवेश में वृद्धि कारक योग बनाएंगे. इस मसले में किसी ऐसी महिला की मदद मिल सकती है जिनका जीवन में रूख यात्रार्थवादी रहता हो. यात्राओं द्वारा भी शुभ समाचार मिल सकता है. परिवार में कोई हल्की फुलकी पॉज़िटिव खबर आ सकती है. परिवार के किसी सदस्य से आपको गिफ्ट भी मिल सकता है. कार्य क्षेत्र में नेट्वर्किंग करिए क्योंकि उसी के द्वारा आपके लिए और भी शुभ समाचार मिल सकता है. प्रेम सम्बंध में कुछ कष्ट हो सकते हैं. सप्ताह के अंत में किसी बात को लेकर आपको ऐंजाइयटी बनी रहेगी.

शुभ दिन : 6,9 .

सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त ) – प्रेम सम्बंध में सुकून रहेगा. आपको इसे और भी रोमांटिक बनाने के लिए काफ़ी सारे मौके मिलते रहेंगे. आर्थिक वृद्धि के भी शुभ संयोग बनेंगे, आपको बस थोड़ा सा धैर्य के साथ अपने निवेशों को हैंडल करना चाहिए. कार्य क्षेत्र में किसी बात को लेकर आप कुछ चिन्ताग्रस्त रह सकते हैं. इस सप्ताह अपने खान पान पर ध्यान रखें अन्यथा पेट सम्बंधित कष्ट हो सकता है. परिवार में भी सुकून रहेगा अगर आप उस तरफ ध्यान देने की कोशिश करेंगे. यात्राओं में कष्ट हो सकता है. सप्ताह के अंत में आप को थकान महसूस होती रहेगी.

शुभ दिन : 4, 6.

कन्या ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर ) – कार्य क्षेत्र में आपको इस सप्ताह काफ़ी मदद मिलेगी. आपके परिवार एवं आपके कलिग आपके प्रोजेक्टस को पूर्ण करने में आपकी मदद कर सकते हैं. लव लाइफ में धीमे धीमे सुधार आएंगे. किसी बात को लेकर आर्थिक बंधन महसूस कर सकते हैं. सेहत में भी बहुत अच्छे सुधार सम्भव हैं. आप जितना बच्चों के सानिध्य मे रहेंगे उतना बेहतर होगा. इस सप्ताह यात्राओं को एवॉड करें तो ही बेहतर होगा. सप्ताह के अंत में किसी बात को लेकर चिंता कर सकते हैं.

शुभ दिन : 5,7.

तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर ) – आर्थिक वृद्धि के शुभ संयोग बनेंगे. थोड़ा बहुत दान पुण्य करना भी शुभ रहेगा. ध्यान एवं योग आपकी सेहत के लिए उत्तम रहेंगे. कुछ समय शांत एकांत समय जरूर व्यतीत करें ताकि जीवन में एक बैलेन्स बना सकें. इस सप्ताह की गयी यात्राओं द्वारा बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे. परिवार में किसी बात को लेकर आपको थोड़ा ऐंज़ाइयटी रहेगी. सप्ताह के अंत में कुछ नया सिखने की की ललक जागेगी.

शुभ दिन : 7,9,10

वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर ) – कार्य क्षेत्र में शुभ समाचार मिल सकता है. आपको अपने प्राजेक्टस को पूरा करने के लिए थोड़ा सा अग्ग्रेसिव होना चाहिए तभी अच्छे परिणाम मिलेंगे. आर्थिक समृद्धि के योग शुभ हैं. आपको अचानक से कहीं से धन आगमन की सूचना मिल सकता है. लोगों से मेल मिलाप बढाएंगे तो आपको सेहत को बेहतर बनाने की सलाह भी अच्छी मिल सकती है. परिवार में स्थितियों को सुधारने के लिए आपको अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. सप्ताह के अंत में कोई आपको धोखा दे सकता है.

शुभ दिन : 5,6.

धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर ) – इस सप्ताह आप जितना संयम के साथ काम करेंगे उतना ही आपके लिए शुभ होगा. आर्थिक मामलों में थोड़े बहुत फायदे हो सकते हैं लेकिन आपकी एक्स्पेक्टेशंज से थोड़ा कम. लव लाइफ में भी ऐंज़ाइयटी रहेगी. संतान सम्बंधित चिन्ताएं बढ़ सकती हैं. कार्य क्षेत्र में धीमे धीमे प्रगति होगी. यात्राओं को इस सप्ताह एवॉड करें तो ही बेहतर होगा. सप्ताह के अंत में किसी बुज़ुर्ग को लेकर भी आप चिन्तित रह सकते हैं.

शुभ दिन : 6,7 ,8.

मकर ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी ) – आर्थिक समृद्धि के शुभ संयोग बन रहे हैं एवं आपके निवेश आपको अच्छे रिजल्ट देंगे. कार्य क्षेत्र में आप बहुत सारी चीजों में बिजी दिखाई पड़ रहे हैं लेकिन आपको अपने कार्यों को पूर्ण करने के लिए उस तरफ फोकस करने की जरूरत है. सेहत में बहुत अच्छे सुधार सम्भव हैं. परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे एवं विपरीत परिस्थितियों को भी अपने अनुकूल बनाने में समर्थ रहेंगे.

शुभ दिन : 6,7,8,9

कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी ) – लव लाइफ रोमांटिक रहेगी एवं जीवन में सुख एवं शांति महसूस करेंगे. आपके पार्टनर आपको इस सप्ताह काफी अटेन्शन देंगे. नयी शुरुआत के योग भी बन रहे हैं एवं नए निवेश आपके लिए अच्छे परिणाम लेकर आएंगे. कार्य क्षेत्र में आप किसी समाचार को सुन कर दुखी हो सकते हैं. कोई युवा आपके कामों में अड़चन डालेगा. सेहत में तकलीफ हो सकती है. परिवार में बातचीत का जरिया खुला रखें. तभी कुछ पोसिटिव होगा. इस सप्ताह की गयी यात्राओं द्वारा शुभ परिणाम मिलेंगे. सप्ताह के अंत में ऐंज़ाइयटी रहेगी.

शुभ दिन : 4,6,9

मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च ) – कार्य क्षेत्र में कोई खुशखबरी सप्ताह की शुरुआत में ही मिल सकती है. आर्थिक उन्नति के भी अच्छे योग बनेंगे. आपको प्रॉपर्टी आदि से भी फायदा हो सकता है. लव लाइफ में लापरवाही की वजह से दिक्कतें आ सकती हैं. परिवार में जश्न का माहौल बनेगा एवं किसी के विवाह कि ख़बर भी मिल सकती है. आप अपने परिवार वालों के साथ सुकून भरा समय व्यतीत करेंगे. यह सप्ताह यात्राओं के लिए ठीक नहीं है, एवॉड करें तो ही ठीक होगा. सप्ताह के अंत में कहीं घूमने फिरने की सोच सकते हैं, यह यात्रा जो आपके लिए बहुत शुभ परिणाम लेकर आएगी.

शुभ दिन : 5,6,8,10

Holika Dahan 2018: होलिका दहन शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

विघ्नहर्ता भगवान गणेश ने क्यों मूषक को चुना अपना वाहन, ये है इसके पीछे की कहानी

क्या आप जानते हैं पूजा व मंत्र के अंत में क्यों बोला जाता है स्वाहा ?

Tags

Advertisement